Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Assembly Election Results 2023: जैसलमेर सीट से बीजेपी के छोटूसिंह ने मारी बाजी

Rajasthan Assembly Election Results 2023: जैसलमेर सीट से बीजेपी के छोटूसिंह ने मारी बाजी

इस सीट से कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें से पांच दो निर्दलीय शामिल हैं। यहां बीजेपी ने तीन बार के विधायक रहे छोटू सिंह को टिकट दिया था और उन्होंने जीत हासिल कर ली।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 03, 2023 7:15 IST, Updated : Dec 03, 2023 21:48 IST
जैसलमेर के चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के पुराने प्रतिद्वंदी
Image Source : INDIA TV जैसलमेर के चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के पुराने प्रतिद्वंदी

प्रदेश की सरकार बनवाने में जैसलमेर जिला भी बेहद अहम भूमिका निभाता है। यहां की जैसलमेर विधानसभा सीट पर 2003 से 2013 तक बीजेपी ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2018 में पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया और हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पार्टी ने इस बार ऐसी गलती नहीं की। उन्होंने यहां से पूर्व विधायक छोटू सिंह को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया था। 

वहीं कांग्रेस ने उनके सामने अपने सिटिंग विधायक रूपा राम मेघवाल को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। बता दें कि छोटू सिंह 2013 के चुनाव में रूपा राम को परास्त कर चुके हैं और बीजेपी ने शायद इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। इस सीट से कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें से पांच दो निर्दलीय शामिल हैं। यह सिकंदर खान, शाहबाज़ अली, युधिष्टर, मनोहर लाल हिंगडा और पूनम सिंह हैं। वहीं भीम ट्राइबल कांग्रेस ने बींजाराम को उम्मीदवार बनाया था। और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से रघुवीर सिंह मैदान में थे। इसके अलावा बीजेपी से छोटू सिंह और कांग्रेस से रूपा राम मैदान में थे।

इस बार जैसलमेर की विधानसभा सीट से नतीजों ने सभी को चौंकाया और बीजेपी के उम्मीदवार छोटू सिंह ने फिर से विधायकी जीत ली। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक रूपाराम को 18687 वोटों से हरा दिया। छोटूसिंह को 104636 मत प्राप्त हुए और रूपाराम को केवल 85949 वोट ही मिल सके।  

जैसलमेर विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स लाइव यहां देखें - Click Here to Kota Election Results 2023 Live

पिछली बार यह रहा था परिणाम 

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपा राम ने जीत हासिल की थी। उन्हें 106,531 मत प्राप्त हुए थे। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के सांगसिंह भाटी रहे थे। जिन्हें 76,753 वोट मिले थे। यहां कांग्रेस ने 29,778 वोटों से जीत हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail