Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में रिवाज कायम, बीजेपी को मिली बंपर जीत, पूर्ण बहुमत की बनाएगी सरकार

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में रिवाज कायम, बीजेपी को मिली बंपर जीत, पूर्ण बहुमत की बनाएगी सरकार

राजस्थान में एक बार फिर हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड जारी है। विधानसभा चुनाव में अब तक की काउंटिंग में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है।

Written By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 03, 2023 6:08 IST, Updated : Dec 03, 2023 23:25 IST
अशोक गहलोत का इस्तीफा मंजूर- India TV Hindi
अशोक गहलोत का इस्तीफा मंजूर

राजस्थान की सत्ता में अगले पांच साल तक बीजेपी का सियासी सूरज चमकने वाला है। सुबह 8 बजे वोटों की काउंटिंग जारी है। अब तक की काउंटिंग में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है। प्रदेश में इस बार कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर जीत का दावा कर रहे हैं वहीं, बीजेपी जनता के मन को जीतकर चुनाव जीतने की कोशिश में हैं। राजस्थान चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और अहम खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें-

Rajasthan Election Results 2023

Auto Refresh
Refresh
  • 8:16 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजस्थान में बीजेपी ने जीती 115 सीटें, कांग्रेस 68 पर सिमटी

    राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है। राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। वहीं, कांग्रेस ने 68 सीटें जीती है, जबकि एक सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी ने 3 सीट, बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीट, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने एक सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि 8 नर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा किया पार

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी अब तक 112 जीत पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि तीन सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 64 सीटें जीती है, जबकि पांच सीटों पर आगे चल रही है। 

  • 6:36 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    कम मतों से जीतने के बाद भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह

    राजस्थान की बांसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया कम मतों से जीतने के बाद मतदान केंद्र के बाहर मुख्य गेट पर कार पर सवार होकर समर्थ को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और कहा कि मेरे साथ भीतर घात हुआ है, मैं उस व्यक्ति को जानता हूं, जिसने मेरे साथ भीतर घात किया, लेकिन पद पर रहते हुए जिसे भीतर घात किया वह एक मां के साथ में बलात्कार किया है, ऐसा लग रहा है। मैं अगली बार चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन सावधान हो जाना, जिसने भी धोखा किया है, उसको भुगतना पड़ेगा।

  • 5:56 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजस्थान में गुर्जर समाज के इन विधायकों ने दर्ज की जीत

    1- सचिन पायलट - टोंक (कांग्रेस)
    2- धर्मपाल गुर्जर - खेतड़ी (बीजेपी)
    3- सुरेश गुर्जर - खानपुर (बीजेपी)
    4- हंसराज पटेल - कोटपूतली (बीजेपी)
    5- जसवंतसिंह गुर्जर - बाड़ी (बीएसपी)
    6- अशोक चांदना - हिंडौली (कांग्रेस)
    7- जवाहर बेढम - नगर (बीजेपी)
    8- उदयलाल भड़ाना - मांडल (बीजेपी)
    9- दर्शन गुर्जर - करौली (बीजेपी)

  • 4:40 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजस्थान में इन सीटों पर बीजेपी नेताओं ने दर्ज की शानदार जीत

    राजस्थान में रुझान नतीजों में तब्दील हो रहे हैं। सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने 22341 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल 14292 मतों से जीते हैं। बामनवास से इंद्रा मीणा 7237 मतो से जीती। गंगापुर सिटी रामकेश मीणा 19268 मतों से जीत हासिल की है। 

  • 3:58 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    वसुंधरा राजे का चला जादू, झालरापाटन सीट से लगातार 5वीं बार जीतीं

    राजस्थान की सबसे हॉट सीट झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान को 53 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी है। झालरापाटन से वसुंधरा राजे की यह पांचवीं जीत है। वसुंधरा राजे पहले राउंड से बढ़त बनाते हुए भारी जीत दर्ज की है। राजस्थान में बीजेपी ने इस बार सीएम फेस घोषित नहीं किया है, इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जादू चलता हुआ नजर आ आया है। वसुंधरा राजे ने बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जाकर 60 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया था, ऐसे में उनके कई समर्थक प्रत्याशी विजय घोषित हुए हैं। अब सभी की नजर आगामी 8 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पद के चयन पर होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की राजनीति में अगला मुख्यमंत्री कौन बनता है।

  • 2:57 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान की जीत PM मोदी की जीत है- वसुंधरा

    राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जीत पीएम मोदी की जीत है, जिन्होंने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है। यह जीत गृहमंत्री अमित शाह जी की रणनीति और नड्डा जी के कुशल नेतृत्व की है। यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अथक मेहनत की। यह जीत जनता जनार्दन की है, जिसने भाजपा की सुराज को अपनाया है। यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से अवसर देने की जीत है।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    आज शाम इस्तीफा देंगे अशोक गहलोत

    कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत आज शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। वहीं, आपको बता दें कि सरदारपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक गहलोत 26396 वोटों से जीते हैं।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अशोक गहलोत 26396 वोटों से जीते

    सरदारपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक गहलोत 26396 वोटों से जीत गए हैं। झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हराया। वहीं, नाथद्वारा से कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हारे।

     

  • 2:36 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    चौथी बार जीते कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ओला

    झुंझुनू से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला चौथी बार विधानसभा चुनाव जीत गए हैं। वहीं सवाई माधोपुर की खंडार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गोठवाल ने 14292 मतों से जीत दर्ज कराई है।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पिंडवाडा-आबु सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम विजयी

    राजस्थान की मनोहर थाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद 24,865 वोट से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें 85,304 वोट मिले हैं। पिंडवाडा-आबु विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम 13,094 वोट से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें 70,647 वोट मिले हैं- निर्वाचन आयोग

  • 2:34 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    113 सीटों पर बीजेपी आगे

    राजस्थान में 113 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं 70 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है। अलवर की तिजारा में 19 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहां बाबा बालकनाथ 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, टोंक से कांग्रेस के प्रत्याशी सचिन पायलट की विजयी बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। वे 15वें राऊंड में 20 हजार 532 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    ओसियां सीट पर बीजेपी ने दिव्या मदेरणा को पछाड़ा

    ओसियां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भेरा राम चौधरी (सियोल) कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा को पछाड़ कर आगे निकल गए हैं। भेरा राम 724 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। 19 में से 15 राउंट की गिनती पूरी होने के बाद उन्हें 84907 वोट मिले हैं, जबकि दिव्या मदेरणा 84183 वोट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं। 

  • 1:54 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वसुंधरा राजे 51,484 वोटों से आगे

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं। झोटवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की जीत भी अब लगभग तय मानी जा रही है। वह वोटों के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कौन जीता-कौन हारा?

    • हवा महल विधानसभा सीट से बाबा बालमुकुंद आचार्य मात्र 500 वोटों से सीट जीते  
    • झोटवाड़ा विधानसभा से 50085 वोटों से भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीत चुके हैं
    • वहीं, मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीतीं, बीजेपी के सांसद नरेंद्र कुमार हार गए
    • बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत यादव जीते, मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव जीते
    • चाकसू से 49 हजार वोट से बीजेपी जीती
    • बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा जीते
    • निर्दलीय चंद्रभान सिंह की हैट्रिक
    • भाजपा के नरपत सिंह की जमानत जब्त
    • कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा जीते
  • 1:07 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दीया कुमारी चुनाव जीतीं, घोषणा होना बाकी

    राजस्थान की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमार अब चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। हालांकि, उनकी जीत की घोषणा होना अभी बाकी है।

     

  • 12:32 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    111 सीटों पर बीजेपी आगे

    राजस्थान में 111 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं 73 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है। राजसमंद की चारों सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, करौली जिले की टोडाभीम सीट पर पांच राउंट की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर आगे चल रहे हैं। डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी उमेश मीणा 11,411 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 12:27 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बहरोड़ से पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव जीते

    अलवर शहर से संजय शर्मा और बहरोड़ से पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव जीत गए हैं।

    • जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे, दो पर कांग्रेस आगे
    • बूंदी विधानसभा कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा 8500 मतों से आगे
    • हिंडोली विधानसभा कांग्रेस के अशोक चांदना 14000  मतों से आगे
    • केशव राय पाटन विधानसभा कांग्रेस के  सीएल प्रेमी 12000 मतों से आगे

     

  • 12:09 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    उदयपुर की सीटों के क्या है हाल?

    • गोगुंदा से भाजपा के प्रताप लाल भील 5526 वोटों से आगे
    • झाडोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी 17947 वोटों से आगे
    • खेरवाड़ा से कांग्रेस के डॉ दयाराम परमार 371 वोटों से आगे
    • उदयपुर ग्रामीण से भाजपा के फूल सिंह मीणा 12421 वोटों से आगे
    • उदयपुर शहर से बीजेपी के ताराचंद जैन 8947 वोटों से आगे
    • मावली से भाजपा के कृष्ण गोपाल पालीवाल 1764 वोटों से आगे
    • वल्लभनगर से भाजपा के उदयलाल डांगी 11608 वोटों से आगे
    • सलूंबर से कांग्रेस के रघुवीर मीणा 266 वोटों से आगे
  • 12:05 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सचिन पायलट 10973 मतों से आगे

    टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को 10वें राउंड में बढ़त। सचिन पायलट 10973 मतों से आगे चल रहे हैं।

  • 11:56 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    तिजारा विधानसभा सीट पर काउंटिंग रोकी गई

    तिजारा विधानसभा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां काउंटिंग रोक दी गई है। कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर रोकी गई काउंटिंग। तिजारा विधानसभा सीट अहीरवाल क्षेत्र के अलवर जिले की सबसे हॉट सीट में से एक है। यहां पर बीजेपी के बाबा बालकनाथ सामने कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरा इमरान खान को मैदान में उतार रखा है। 36 वर्षीय इमरान खान पूर्व बीएसपी नेता है।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बीजेपी की बढ़त से उत्साहित गजेंद्र सिंह शेखावत

    राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त से उत्साहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है। शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है। उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर करने के लिए मतदान किया है।'' उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    निर्दलीय विधायकों के क्या है हाल?

    जिन निर्दलीय विधायकों को इस बार कांग्रेस के टिकट दिए गए उनमें से ज्यादातर हार रहे हैं।
    1.बाबूलाल नागर-दूदू- बीजेपी के प्रेम चंद बैरवा आगे
    2.ओम प्रकाश हुडला-महवा- बीजेपी के राजेंद्र आगे
    3.रामकेश-गंगापुर- रामकेश बीजेपी के मानसिंह गुर्जर से आगे
    4.महादेव सिंह-खंडेला- बीजेपी के सुभाष मील आगे
    5. मनीश यादव-शाहपुरा- मनीश यादव आगे-बीजेपी तीसरे नंबर पर
    6.कांती प्रसाद-थानागाजी- बीजेपी के हेम सिंह भड़ाना आगे
    7.खुशवीर सिंह-मारवाड़ जंक्शन- बीजेपी के केसाराम चौधरी आगे
    8.लक्ष्मण मीणा-बस्सी- अभी आंकड़े नहीं आए
    9.रमीला खड़िया-कुशलगढ़- बीजेपी के भीमाभाई आगे
    10. संयम लोढ़ा-सिरोही- बीजेपी के ओटाराम देवासी आगे, संयम लोढ़ा पीछे

  • 11:07 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भाजपा के 7 सांसद

    झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे
    सवाईमाधोपुर से डॉ किरोड़ी लाल मीणा आगे
    विद्याधर नगर से दिया कुमारी आगे
    किशनगढ़ सीट से भागीरथ चौधरी पीछे
    सांचौर से भाजपा के देव जी पटेल पीछे
    तिजारा से बाबा बालक नाथ आगे
    मंडावा से बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार पीछे

  • 11:05 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भीलवाड़ा की सीटों का क्या है हाल?

    भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा में भाजपा की बढ़त जारी है।

    • भीलवाड़ा से विट्ठल शंकर अवस्थी
    • मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल
    • जहाजपुर से गोपीचंद मीणा
    • शाहपुरा से लालाराम बैरवा
    • आसींद से जब्बर सिंह सांखला
    • माण्डल से उदयलाल भढ़ाना
    • सहाड़ा से लादू लाल पितलिया हैं आगे
  • 11:02 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान की सीटों का क्या है हाल

    • भरतपुर डीग-कुम्हेर का दसवां राउंड सामने आया- कांग्रेस के विश्वेंद्र को 3923 भाजपा के डॉक्टर शैलेश सिंह को 2937 मत मिले।
    • भरतपुर शहर सीट का भी दसवां राउंड सामने आया- रालोद के डॉक्टर सुभाष गर्ग को 3492 भाजपा के विजय बंसल को 4026 मत मिले, बसपा के गिरीश चौधरी को 1174 मत मिले।
    • नदबई विधानसभा का भी छठवां राउंड सामने आया- भाजपा के जगत सिंह को दिन 3525 व कांग्रेस के जोगिंदर अवाना को 6169 मत मिले
    • नगर विधानसभा का दसवां राउंड सामने आया- भाजपा के जवाहर सिंह को 4643 व कांग्रेस के वाजिब अली को 1702 मत मिले।
  • 10:49 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सरदारपुरा से गहलोत 27279 वोटों से आगे

    • झालरापाटन से वसुंधरा राजे 30395 वोटों से और सरदारपुरा से गहलोत 27279 वोटों से आगे
    • देवली उनियारा से बीजेपी के विजय बैसला कांग्रेस के हरीश मीणा से आगे, हरीश मीणा डीजीपी रह चुके हैं
    • धौपलुर में कांग्रेस बीजेपी की लड़ाई का फायदा बसपा के रितेश को मिला, रितेश सीट पर आगे
    • मांडल से कांग्रेस के मंत्री रामलाल जाट पीछे, उदयलाल भड़ाना आगे
    • बाड़मेर से बीजेपी की बागी प्रियंका चौधरी आगे
    • कोटा उत्तर से शांति धारीवाल पीछे, प्रहलाल गुंजल आगे
    • हाड़ौती में भी चला बीजेपी का जादू
    • सीकर से बीजेपी के बागी ताराचंद धायल पहले नंबर पर
    • कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक पीछे
  • 10:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भारतीय आदिवासी पार्टी 5 सीटों पर आगे

    रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बाद भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) 5 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। BAP का गठन इसी साल हुआ है, जब भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने अपने शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद उसे छोड़ दिया था।

  • 10:33 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गहलोत सरकार के ये मंत्री पीछे

    1. शांति धारीवाल
    2. उदयलाल आंजना
    3. रमेश मीणा
    4. जाहिदा खान
    5. प्रमोद जैन भाया
    6. सुभाष गर्ग
    7. भंवर सिंह भाटी
    8. भजनलाल जाट

    हनुमान बेनीवाल, डॉक्टर सीपी जोशी भी पीछे चल रहे हैं। वहीं, सचिन पायलट ने पिछड़ने के बाद बढ़त बना ली है।

  • 10:29 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों का हाल

    • सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9675 वोटों से आगे
    • जोधपुर शहर से मनीषा पंवार 2426 वोटों से आगे
    • सूरसागर विधानसभा से देवेंद्र जोशी भाजपा प्रत्याशी 5775 वोटों से आगे
    • लूणी से कोंग्रेश प्रत्याशी Mahendra Bishnoi 903 वोटों से आगे
    • ओसिया से कांग्रेस की प्रत्याशी दिव्या मदेरणा 1034 वोटों से आगे
    • शेरगढ़ से बीजेपी के बाबू सिंह 4081 वोट से आगे
    • लोहावट से BJP के गजेंद्र सिंह खींवसर 1672 वोटों से आगे  
    • फलोदी से BJP के पब्बा राम बिश्नोई 4517 वोटों से आगे
    • भोपालगढ़ से कांग्रेस की गीता बड़बड़ 2748 वोटों से आगे
    • अर्जुन लाल गर्ग बिलाड़ा बीजेपी के प्रत्याशी 1843 वोटों से आगे
  • 10:24 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    तीसरे राउंड में टोंक से आगे हुए सचिन पायलट

    टोंक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सचिन पायलट तीसरे राउंड में आगे हो गए हैं। इससे पहले तक पायलट पीछे चल रहे थे। तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद पायलट करीब 3600 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है। राज्य में भाजपा 100 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 77 सीटों पर आगे है।

  • 10:23 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान मंत्री रुझान

    राजस्थान के मंत्री टीकाराम जूली, बृजेन्द्र ओला, शकुंतला रावत, विश्वेन्द्र सिंह और महेन्द्रजीत सिंह मालवीय विधानसभा चुनाव की अब तक हुई मतगणना के रुझानों में आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मंत्री टीकाराम जूली (कांग्रेस) अलवर ग्रामीण सीट पर 7,636 मतों के अंतर से आगे हैं। झुंझुनू सीट पर मंत्री बृजेंद्र ओला (कांग्रेस) 11,195 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। रुझानों के अनुसार, डीग कुम्हेर सीट पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह (कांग्रेस) 1,981 मतों से आगे हैं। वहीं, मंत्री शकुंतला रावत बानसूर से 3,717 मतों से आगे हैं। बागीदौरा सीट पर मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय (कांग्रेस) 3,419 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

  • 10:20 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान में 9 निर्दलीय आगे

    राजस्थान में 9 निर्दलीय उम्मीदवार रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं। सबसे चर्चित शिव विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह भाटी करीब 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भरतपुर की सातों विधानसभा सीटों का रुझान

    • डीग-कुम्हेर से कांग्रेस के विश्वेंद्र सिंह आगे
    • नदबई से भाजपा के कुंवर जगत सिंह आगे
    • वैर से कांग्रेस के भजनलाल जाटव आगे
    • कामां से निर्दलीय मुख्तियार आगे
    • बयाना से निर्दलीय रितु बनाबत आगे
    • नगर से वाजिब अली आगे
    • भरतपुर सीट से रालोद के डॉक्टर सुभाष गर्ग आगे
  • 10:11 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राज्यवर्धन राठौड़ 9000 वोटों से पीछे

    झोटवाड़ा से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ 9000 वोटों से पीछे हैं, कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे हैं।

    तिजारा विधानसभा सीट से पहले राउंड के बाद बाबा बालकनाथ 7,425 वोट से आगे चल रहे हैं। भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट 44 वोट से आगे चल रहे हैं। यहां दो राउंड की मतगणना हो चुकी है। वहीं, लूणी से बीजेपी के जोगाराम पटेल 335 वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:09 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जालौर की सीटों का ये है हाल

    जालौर का तीसरा राउंड

    • बीजेपी के जोगेश्वर गर्ग 8711 वोटों से आगे
    • कांग्रेस रमिला मेघवाल- 8159
    • निर्दलीय पवनी मेघवाल- 5758

    आहोर का चौथा राउंड

    • बीजेपी के छगन सिंह राजपुरोहित को 13146 वोट
    • कांग्रेस से सरोज चौधरी को 13737 वोट
  • 10:04 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अलवर की सीटों का ये है हाल

    • अलवर शहर बीजेपी के संजय शर्मा 5 हजार वोट से आगे
    • अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के टीकाराम जुली 12 हजार से आगे
    • बहरोड़ से बीजेपी जसवंत 4000 से आगे
    • किशनगढ़ बास बीजेपी के रामहेत 4345 से आगे
    • मुंडावर कांग्रेस के ललित यादव 6000 से आगे

     

  • 9:56 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान में 6 निर्दलीय आगे

    राजस्थान में 6 निर्दलीय आगे चल रहे हैं। शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी आगे चल रहे हैं।

    हॉट सीट सांसद वाली

    • सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा सबसे आगे
    • दूसरे नंबर पर बीजेपी की बागी आशा मीणा और कांग्रेस के मौजूदा विधायक दानिश अबरार तीसरे नंबर पर
    • बीकानेर पूर्व सिद्धी कुमारी 1200 वोटों से आगे दूसरा राउंड
    • नोखा से विधायक बिहारी विश्नोई आगे 6500 वोटों से रामेश्वर डूडी पीछे
    • कोलायत से अंशुमान सिंह आगे मंत्री भंवर सिंह पीछे 3500 वोटों से
  • 9:54 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे

    राजस्थान में सीटों का क्या हाल है?

    • जोधपुर की लोहावट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह खींवसर 146 वोट से आगे चल रहे हैं।
    • कोटा उत्तर से कांग्रेस शांतिकुमार धारीवाल, कोटा दक्षिण से बीजेपी संदीप शर्मा, सांगोद से बीजेपी हीरालाल नागर और रामगंज मंडी से बीजेपी मदन दिलावर आगे चल रहे हैं।
    • बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस का युवा चेहरा अभिषेक चौधरी 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
    • सचिन पायलट भी टोंक सीट से पीछे चल रहे हैं।
  • 9:43 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    झालरापाटन से वसुंधरा राजे 10161 वोटों से आगे

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन में 10161 वोटों से आगे चल रही हैं।  

    • मालपुरा बीजेपी के कन्हैयालाल ने 1574 मतों से आगे
    • देवली उनियारा में बीजेपी के विजय बैंसला 1820 मतो से आगे
    • बहरोड़ के चौथे राउंड की समाप्ति पर बीजेपी के जसवंत यादव 3866 मतों से आगे
    • चितौड़गढ़ विधानसभा सीट पर चंद्रभान सिंह निर्दलीय प्रत्याशी को मिली बढ़त, 558 वोटो से चंद्रभान आगे
  • 9:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान: 84 सीटों पर कांग्रेस, 100 पर बीजेपी आगे

    शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 199 सीटों में से 100 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने भी 84 सीटों पर बढ़त बना रखी है। शुरुआती रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है।

  • 9:37 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    विद्याधरनगर से बीजेपी की दीया कुमारी आगे

    • विद्याधरनगर से बीजेपी की दीया कुमारी आगे
    • बेगू विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. सुरेश धाकड़ 3473 वोट से आगे
    • बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत यादव कांग्रेस के संजय यादव से 4000 वोटों से आगे

     

  • 9:29 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बीजेपी के बालकनाथ 7400 वोटों से आगे

    राजस्थान में बीजेपी ने शुरुआती रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया है। बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे है।

    तिजारा से बीजेपी के बालकनाथ  7400 वोटो से आगे
    अजमेर उत्तर- महेन्द्र रलावता (CONG)- आगे
    सरदारपुरा- अशोक गहलोत(CONG)- आगे
    छबड़ा- प्रताप सिंघवी (BJP)- आगे
    बीकानेर पूर्व- सिद्धी कुमारी(BJP)- आगे
    फतेहपुर- हाकम अली खान(CONG)- आगे

  • 9:14 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान में बीजेपी बहुमत की ओर

    राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब लगभग पहुंचती हुई दिख रही है। वीवीआईपी सीट सरदारपुरा सीट से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 742 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के लिए यह राहत वाली खबर है। वहीं, बीजेपी 100 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है।

    • सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी 338 वोटो से आगे
    • सुमेरपुर से भाजपा के जोराराम कुमावत आगे
    • पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख आगे
    • जोधपुर शेरगढ़ से भाजपा के बाबू सिंह राठौड़ 1121 मतों से आगे
  • 8:54 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त

    शुरुआती रुझान में बीजेपी 55 और कांग्रेस 50 सीटों पर आगे चल रही है।  सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा भाजपा से आगे हैं। अभी बैलेट पेपर की मतगणना हो रही है।

     

  • 8:48 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली 255 वोटो से आगे

    पोस्टल बैलेट में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली 255 वोटो से आगे चल रहे हैं। वहीं, जोधपुर लूणी विधानसभा से भाजपा के जोगाराम पटेल 329 मतों से आगे हैं।

  • 8:27 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पोस्टल बैलेट के रुझानों में BJP आगे

    पोस्टल बैलेट के रुझानों में भाजपा आगे चल रही है। 199 में से 80 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें 45 पर भाजपा और 34 पर कांग्रेस आगे चल रही है। बैलट पेपर गिनती में सूरसागर से देवेंद्र जोशी, लूणी से जोगाराम पटेल, भोपालगढ़ से RLP पुखराज गर्ग, फलोदी से भाजपा के पब्बाराम बिश्नोई आगे चल रहे हैं। वहीं, ओसिया से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा आगे चल रही है।

     

  • 8:21 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मतगणना के बीच जयपुर के गोविंद देव मंदिर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत

    राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान की पूजा-अर्चना की।

     

  • 8:18 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पोस्टल बैलट पेपर गिनती में सरदारपुरा विधानसभा से अशोक गहलोत आगे

    पोस्टल बैलट पेपर गिनती में सरदारपुरा विधानसभा से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के बीडी कल्ला आगे चल रहे हैं। उम्मीद है कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे कि राजस्थान का सियासी ताज आखिर किसके सर पर सजेगा।

     

  • 8:12 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भरतपुर डीग जिले के 7 विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर

    सियासी रण के बीच भरतपुर डीग जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हुई। राजस्थान सरकार के चार मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह,सुभाष गर्ग,जाहिदा खान, भजनलाल जाटव सहित दो बोर्डों के अध्यक्षों जोगेंद्र सिंह अवाना और बाजिव अली सहित 73 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा हैं। सभी सीटों पर हैं कांटे की टक्कर है।

  • 8:07 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान के झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे

    राजस्थान के झोटवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं। वहीं, तारानगर से भी बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ वोटों की गिनती में आगे हैं।

  • 8:00 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान की 199 सीटों पर मतगणना शुरू

    राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। मतगणना केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिए गए हैं।

     

  • 7:58 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हनुमान बेनीवाल से BJP ने साधा संपर्क

    सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने संपर्क किया है। इससे पहले वे एनडीए गठबंधन का हिस्सा थे। उन्होंने 2020 में किसान बिल पर गठबंधन छोड़ दिया था। पिछले विधानसभा चुनाव में RLP के उम्मीदवारों ने तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते दिखे

    थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है। इससे पहले ही कांग्रेस समर्थकों में जश्न का माहौल है। दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मना रहे हैं।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    रिमझिम बारिश के चलते कर्मचारियों को मतगणना स्थल तक पहुंचने में हो रही परेशानी

    मतगणना में भाग लेने के लिए प्रत्याशी भी पहुंच गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में होंगे 24 राउंड होंगे। जिला कलेक्टर आलोक रंजन पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और ऑब्जर्वर मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं। झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश होने के चलते कर्मचारियों को मतगणना स्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    झालरापाटन से आज वसुंधरा राजे के भाग्य का होगा फैसला

    झालावाड़ के झालरापाटन से प्रत्याशी वसुंधरा राजे के भाग्य का आज फैसला होगा। मतगणना को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। झालावड़ा जिले की चार विधानसभाओं झालरापाटन, खानपुर, डग और मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के लिए सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी- राजेंद्र राठौड़

    वोटों की गिनती पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "थोड़ी देर बाद मत की पेटी से नई सरकार पैदा होना प्रारंभ हो जाएगी। मेरा दावा बरकार है। प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    199 सीटों पर 1862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

    राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में वोटों की गिनती के लिए 2552 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम मतगणना के लिए कुल 4180 राउंड होंगे। सबसे अधिक 34 राउंड शिव विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होंगे। मतगणना जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे विधानसभा क्षेत्र वार शुरू होगी।

  • 6:57 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    एक घंटे बाद शुरू होगी वोटों की गिनती

    वोटों की गिनती शुरू होने में अभी एक घंटा बाकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरू होगा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे इन असेंबली इलेक्शन के रिजल्ट्स पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं चाहे वो सियासी दल हो या फिर आम जनता। सबकी दिलचस्पी ये जानने में है कि किस एक्जिट पोल के दावे सही साबित होने वाले हैं।

  • 6:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पहले होगी पोस्टल वोटों की गिनती

    राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 में 51,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान में सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी। डाक मतपत्र की गिनती शुरू होने से पहले अधिकृत एजेंट उम्मीदवार को डाक मतपत्र की गिनती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगा। डाक मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतपत्रों की घोषणा की जाएगी।

  • 6:29 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे- गोविंद सिंह डोटासरा

    काउंटिग शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है...कांग्रेस की गारंटी और 5 साल के काम के कारण जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।"

  • 6:18 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कुछ ही देर में होगी मतगणना

    राजस्थान में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी और देर शाम तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी कि राज्य में किसके पक्ष में जनादेश रहा है। मतगणना को लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के लिए आज का दिन खास है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

  • 6:12 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवारों से की चर्चा

    पांचों राज्यों में से सबसे कांटे का मुकाबला राजस्थान में ही नजर आ रहा है। राजस्थान को लेकर हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि इस बार राजस्थान में रिवाज बदलेगा या राज? बीजेपी कॉन्फिड़ेंट नजर आ रही है तो कांग्रेस ने पूरी फील्डिंग सजा दी है। अशोक गहलोत कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते इसलिए रात 10 बजे उन्होंने कांग्रेस के सभी 199 उम्मीदवारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा। उनसे बात की, साथ ही कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों से भी गहलोत ने बात की है। गहलोत ने विजेताओं को 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पहुंचने का निर्देश दिया है।

  • 6:10 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कांग्रेस ने किया 4 राज्यों के लिए ऑब्जर्वर का ऐलान

    चुनाव नतीजों से पहले कल की पूरी रात करवट बदलते गुज़री है। नेता हो या जनता...हर शख्स बेकरार है इन नतीजों के लिए और सबने तैयारी भी कर ली है कि इन नतीजों के बाद क्या करना है इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने जहां रात में ही चार राज्यों के लिए ऑब्जर्वर का ऐलान कर दिया। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी वॉर रूम में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement