राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राजस्थान में बीजेपी कहीं नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ कांग्रेस बनाम ईडी है। हमारे बाद अब ईडी ने मेरे बेटे को नोटिस भेज दिया और दिल्ली बुला लिया। ना कोई केस, ना कोई शिकायत और ना ही कोई एफआईआर। झूठी शिकायत करने वाले भी बीजेपी वाले हैं और दिल्ली बुला ले रहे हैं। सरकारें गिराने के लिए ईडी का प्रयोग कर रहे हो। चुनी सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा? ये कोई तरीका नहीं है। ईडी के माध्यम से लड़ाई लड़ रहे हैं हम लोगों से। अगर दम है तो मुकाबला करो। हमने पांच साल काम किया उसपर बहस करो हमसे। ये लोकतंत्र है।