Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Election : यहां पढ़ें राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

Rajasthan Election : यहां पढ़ें राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को होगी। जैसे-जैसे चुनावी तारीख पास आती जा रही है, राजनैतिक दल और उनके प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: November 11, 2023 19:36 IST
rajasthan elections- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ हर अपडेट

Rajasthan Election : राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को होगी। जहां एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी कांग्रेस पार्टी फुल इलेक्शन मोड में प्रचार कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी धुंआधार चुनावी कैंपेन में लगी हुई है। जैसे-जैसे चुनावी तारीख पास आती जा रही है, राजनैतिक दल और उनके प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं राजनेता इस दौरान एक दूसरे पर बयानबाजी भी जमकर कर रहे हैं। राजस्थान चुनाव से संबंधित सभी अहम खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें-

Rajasthan Election: 11 November

Auto Refresh
Refresh
  • 2:58 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राजस्थान में कांग्रेस सरकार का मतलब है ‘बलात्कारी बचाओ’: भाजपा

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की घटना को लेकर शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र में उसकी सरकार ‘‘बेटी बचाओ’’ में विश्वास करती है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार का मतलब ‘‘बलात्कारी बचाओ’’ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हुए अत्याचार के कई मामलों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान में बलात्कारियों के ‘‘हौसले बुलंद’’ हैं। 

  • 1:53 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दौसा नाबालिग रेप: मंत्री खाचरियावास बोले- दोषियों को मौत की सजा मिले

    दौसा में एक पुलिसकर्मी द्वारा नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार पर राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास का कहना है, "ऐसे मामलों में दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए। अपराध को रोकना हर किसी की जिम्मेदारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन यह सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि दोषियों को मौत की सजा मिले''

  • 1:12 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    भाजपा की सरकार निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी : जोशी

    भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी, चाहे वे किसी भी बिल में छुपे हों। भाजपा मुख्यालय में संवादाताओं से बातचीत में जोशी ने सचिवालय में कथित तौर पर मिले करोड़ों रुपये और सोने के बिस्किट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इससे स्पष्ट है कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से ऐसे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी।’’ 

  • 11:15 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    महारानी का जलवा बरकरार, डग गंगधार में वसुंधरा राजे पर जेसीबी से पुष्प वर्षा

    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देर रात डग गंगधार क्षेत्र का दौरा किया। यहां चौमहला वह तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंचीं। राजे का कस्बे के मुख्य झंडा चौक पर जेसीबी से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। राजे के साथ सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी कालू लाल सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि राजे ने यहां सियासी समीकरण बिगाड़ दिए हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चेन सिंह रामपुरा ने वसुंधरा राजे से मुलाकात कर बीजेपी जॉइन कर ली है, ऐसे में अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

  • 10:28 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया

    जयपुर में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने भाजपा चुनाव कार्यालय के पास तीन गायों का शव मिलने के मामले में गोहत्या का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मोतीडूंगरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मोतीडूंगरी थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (किसी जानवर की हत्या करना या अपाहिज करने का अपराध) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement