Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 200 सीट, लेकिन 199 सीटों पर क्यों हो रही वोटिंग, जानें इसके पीछे का कारण

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 200 सीट, लेकिन 199 सीटों पर क्यों हो रही वोटिंग, जानें इसके पीछे का कारण

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 नवंबर को वोटिंग की जा रही है। 3 दिसंबर को इस चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। 200 विधानसभा सीटों वाली राजस्थान में 199 सीटों पर ही वोटिंग कराई जा रही है। दरअसल इसके पीछे एक कारण है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: November 25, 2023 9:15 IST
Rajasthan Assembly Election 2023 why voting happen on 199 assembly seats instead of 200 assembly sea- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान में 200 सीट, लेकिन 199 सीटों पर क्यों हो रही वोटिंग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। चर्चा का विषय है कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 199 सीटों के लिए ही मतदान किया जा रहा है। दरअसल श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में 199 सीटों के लिए ही वोटिंग कराई जा रही है। बता दें कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव से ही 199 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। बता दें कि इससे पहले साल 2018 और 2013 में भी 199 सीटों पर चुनाव कराए गए थे।

किस सीट पर और क्यों टला चुनाव

दरअसल, 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चला लेकिन उनका निधन हो या। बता दें कि 12 नवंबर को उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि कांग्रेस नेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वो श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे। साथ ही इसी सीट से वो मौजूदा विधायक भी थे। चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन के कारण मौजूदा सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा इस विधानसभा सीट पर उप-चुनाव कराया जाएगा, जिसके लिए अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 

तीन बार से हो रहा ऐसा

साल 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव कराया गया था। इस दौरान अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस कारण लोक प्रतिनिध्तव अधिनियन , 1951 की धारा 52 की उपधारा (1) (सी) के तहत रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान को बाद में अधूसूचित होने वाली तारीख तक स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर 28 जनवरी 2019 को उप-चुनाव कराया गया था। इससे भी पहले साल 2013 में 199 सीटों पर ही चुनाव कराया गया था। इस दौरान चुरू विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार जगदीश मेघवाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement