Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं जिनकी विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। राज्य में कुछ ऐसी वीवीआईपी सीटें हैं जिनपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, रविंद्र सिंह भाटी समेत कई लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यही नहीं सतीश पुनिया, दीयाकुमारी, राज्यवर्धन राठौड़ समेत नेता अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं।
राजस्थान की वीआईपी सीटों पर सबकी नजर
राजस्थान के वीआईपी सीटों की बात करें तो अशोक गहलोत छठी बार सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गोविंद सिंह डोटासरा नाथद्वारा, सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कुंवर विश्वराज सिंह भी इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं। शांति धारीवाल कोटा उत्तर, बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम, जेठानंद व्यास बीकानेर पश्चिम, सचिन पायलट टोंक विधानसभा, भंवर सिंह भाटी कोलायत सीट, ममता भूपेश सिकराय सीट, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस सीट, देवी सिंह शेखावत बानसूर, वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं राजेंद्र राठौड़ तारानगर, नरेंद्र बुढानिया तारानगर, सतीश पुनिया आमेर, दीया कुमारी विद्याधर नगर, राज्यवर्धन राठौड़ झोटवाड़ा, बाबा बालकनाथ तिजारा, किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर व रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि आज राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर वोटिंग होने जा रही है, जहां 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी मैदान में हैं। 5,26,90,146 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।