Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajasthan Election: 'राजस्थान की वीरांगनाओं को कांग्रेस ने किया गुमराह', तारानगर में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

Rajasthan Election: 'राजस्थान की वीरांगनाओं को कांग्रेस ने किया गुमराह', तारानगर में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे हैं। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने यहां की वारांगनाओं को गुमराह करने का काम किया है। हमारी सरकार आने पर हम भ्रष्टाचारियों को भगाने का काम करेंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 19, 2023 13:11 IST, Updated : Nov 19, 2023 13:15 IST
Rajasthan Assembly Election 2023 PM Narendra modi addressing a public rally in Taranagar churu
Image Source : ANI राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी ने किया संबोधित

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे हैं। यहां तारानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह वीर भूमि है, जहां के बेटों की वीरता पूरे देश को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे धरती के बच्चों को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दी पर कांग्रेस ने यहां के वीर-वीरांगनाओं को दशकों तक गुमराह किया, संकट में रखा। उन्होंने इसके लिए बहुत कष्ट सहे हैं।'

राजस्थान में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल पूरा देश क्रिकेट के उत्साह से भरा हुआ है। क्रिकेट में एक बल्लेबाज आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है। लेकिन आपस में ऐसी लड़ाई होती है। कांग्रेस पार्टी के ये लोग एक दूसरे को भगाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को भगाने में बीत गए। उन्होंने कहा, 'यदि आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर निकाल देंगे। भाजपा तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी। जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।'

अशोक गहलोत पर बरसे पीएम मोदी

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज है और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। डायरी खुली और दूसरी तरफ गहलोत जी का फ्यूज उड़ गया, 'जादूगर' की 'जादूगरी' अब लाल डायरी में दिखने लगी है।' बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं 200 विधानसभा सीटों का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल व उनके नेता अपनी विपक्षी पार्टियों पर खूब हमले कर रहे हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement