Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस का घोषणापत्र अब जनता के सामने, किसका मैनिफेस्टो होगा जीत की गारंटी?

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस का घोषणापत्र अब जनता के सामने, किसका मैनिफेस्टो होगा जीत की गारंटी?

राजस्थान में कांग्रेस को हटाकर सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है तो कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगा दी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 21, 2023 11:49 IST, Updated : Nov 21, 2023 12:13 IST
ashok gehlot pm modi
Image Source : PTI राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री मोदी

राजस्थान के चुनावी रण में आज फुल एक्शन का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में रोड शो करने वाले हैं तो कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वोटिंग से 4 दिन पहले आज राजस्थान के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र आया है। कांग्रेस ने दोबारा सत्ता मिलने पर राजस्थान में 4 लाख नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही राज्य में जातीय जनगणना कराने और बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का वादा भी किया गया है। बीजेपी 17 नवंबर को ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है तो आइए जानते हैं राजस्थान चुनाव में किसने क्या वादा किया है- 

कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है?

कांग्रेस का घोषणा पत्र बीजेपी का घोषणा पत्र
4 लाख नौकरी का वादा 2.5 लाख नौकरी का वादा
जातीय जनगणना कराने का वादा किसानों को सालाना 12 हजार
बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा 450 रुपये में LPG सिलेंडर

कांग्रेस घोषणा पत्र की प्रमुख बातें-

  1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा।
  2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा।
  3. 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  4. पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा।
  5. गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा।
  6. राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।
  7. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।
  8. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
  9. सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।
  10. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
  11. हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
  12. आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।
  13. पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।

नड्‌डा ने खोला था बीजेपी के घोषणा पत्र वाला पिटारा

इससे पहले 17 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर घोषणा पत्र जारी किया था। घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र केवल कागज पर लिखे गए शब्द नहीं है बल्कि यह हमारे लिए ऐसे वाक्य हैं जिन्हें पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमारा इतिहास साक्षी है कि जो हमने कहा वो हमने करके दिया। जो नहीं कहा वो भी हमने करके दिया।

बीजेपी के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें-

  1. किसानों के उत्थान के लिए गेहूं की उपज को 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। इसके लिए एमएसपी पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही जिन किसानों की जमीन को कुर्क की गई है। उसे किसानों को वापस दिलाई जाएगी।
  2. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला थाना खोला जाएगा। हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी। हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाया जाएगा।
  3. लाडो प्रोत्साहन योजना- इसमें हर बच्ची के जन्म पर सरकार 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड देगी। बालिका जब वह छठी कक्षा में आएगी तब उसके अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना डिपॉजिट किया जाएगा। जब वह 9वीं कक्षा में पहुंचेंगी तब उसके खाते में साल का 8 हजार रुपए डिपॉजिट किया जाएगा। 10 वीं कक्षा में आने पर 10 हजार रुपए, 11वीं कक्षा में आने पर 12 हजार रुपये और 12वीं कक्षा में आने पर 14 हजार रुपये बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। इसके बाद व्यावसायिक कार्यों की पढ़ाई करने पर 15 हजार दिए जाएंगे। लड़की जब 21 साल की हो जाएगी तब उसके खाते में 1 लाख रुपये और जमा कराए जाएंगे।
  4. फ्री एजुकेशन की व्यवस्था होगी। केजी से पीजी की व्यवस्था फ्री में की जाएगी। साथ ही 12वीं पास होने पर स्कूटी दी जाएगी।
  5. लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे। उन्हें सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
  6. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर घरेलू गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  7. मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूता को 5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपये करेंगे।
  8. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के बैंक खाते में हर साल 1200 रुपए डिपॉजिट कराए जाएंगे ताकि वे स्कूल ड्रेस और पुस्तकें खरीद सकें।
  9. राज्य में हुए विभिन्न तरह के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
  10. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड बनाया जाएगा।
  11. AIIMS और और IIT की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हर संभाग में खोला जाएगा।
  12. पांच साल में ढ़ाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 15,000 डॉक्टर और 20,000 पैरा मेडिकल की भर्ती करेंगे।
  13. रीजनल हेरिटेज सेंटर का गठन किया जाएगा। इसका बजट 800 करोड़ रुपए का होगा। इसके तहत लोकल कल्चर, साहित्य, फोक डांस से लेकर जो महत्वपूर्ण चीजें हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करेंगे।
  14. मानगढ़ धाम को विकसित करेंगे। डेस्टिनेशन के रूप में आइकन बनेगा।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement