Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सरकारी नौकरी के लालच में बेटे ने बनाया पिता की मौत का प्लान, बड़ा बेटा नहीं होता तो हो जाती शिक्षक की हत्या

सरकारी नौकरी के लालच में बेटे ने बनाया पिता की मौत का प्लान, बड़ा बेटा नहीं होता तो हो जाती शिक्षक की हत्या

सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए बेटे ने बहू के साथ मिलकर पिता को मारने का पूरा प्लान बना लिया था। हालांकि, बड़े बेटे की वजह से वह अपने प्लान को अंजाम तक नहीं पहुंचा सका।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 11, 2024 18:43 IST, Updated : May 11, 2024 19:17 IST
Accused
Image Source : INIDA TV आरोपी बेटा और बहू

राजस्थान के अलवर में एक युवक पर सरकारी नौकरी का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने ही पिता की हत्या का प्लान बना लिया। हत्या की साजिश रचने में उसकी पत्नी भी साथ थी। दोनों ने पहले सरकारी शिक्षक की नौकरी करने वाले पिता को फोन किया। फोन में उनसे कहा गया कि पोते की तबीयत खराब है और जल्दी घर पहुंचें। घर पहुंचने पर उन्हें बंधक बना लिया और सिर पर लोहे के सरिये से वार किया। सरिये के वार से पिता बेहोश हो गए तो उन्हें गाड़ी में बांधकर अलवर शहर की तरफ ले गया।

आरोपी बेटा दो-तीन घंटे तक अपने पिता को गाड़ी में बांधे घूमता रहा, लेकिन उसे कोई तरीका नहीं सूझा, जिससे वह अपने प्लान को अंजाम दे सके। इस बीच आरोपी के बड़े भाई को इस घटना की जानकारी लगी तो वह परिवार के अन्य लोगों के साथ पिता को ढूंढ़ने निकल गए। 4 से 5 घंटे के बाद बड़े भाई व परिवार के अन्य लोगों ने गाड़ी का पीछा कर फौजी राज ढाबा के पास निरंजन लाल को अंकित और पूजा के चंगुल से छुड़ाया। आरोपी भाग गए, लेकिन मौके पर पुलिस को बुलाकर अरावली विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित शिक्षक ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपी बेटे-बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

निरंजन के सिर पर गंभीर चोट

सरकारी शिक्षक निरंजन लाल अरावली विहार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रहते हैं। उनके बेटे ने सरकारी नौकरी के लालच में उनकी हत्या करने की कोशिश की और उनके सिर पर लोहे के सरिया से वार किए। इसके अलावा भी उनके साथ मारपीट की। इससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। काफी देर तक उन्हें बंधक भी बनाया गया। बड़े बेटे की वजह से उनकी जान बच गई, लेकिन अब उन्होंने पुलिस से शिकायत कर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

(अलवर से स्वदेश कपिल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

सीतापुर हत्याकांड: प्रॉपर्टी विवाद, छोटा भाई और साजिश, साले की एंट्री ने बदल दी पूरी कहानी

पति को छोड़ आशिक संग भागी थी महिला, घरवाले वापस लाए तो प्रेमी ने प्रेमिका की चौखट पर खा लिया जहर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement