Sunday, January 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस के 121 नये मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 121 नये मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को दो और मरीजों की मौत हो गयी वहीं इस दौरान घातक संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 29, 2021 21:05 IST
Rajasthan adds 121 COVID-19 cases, 2 deaths
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को दो और मरीजों की मौत हो गयी।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को दो और मरीजों की मौत हो गयी वहीं इस दौरान घातक संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर के 37, अलवर के 30, सीकर के 12, उदयपुर-राजसमंद के 9-9 नये मामले शामिल हैं। 

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान दौ ओर रोगियों की मौत हो गयी। राज्य में इस कोरोना संक्रमण से अब तक 8918 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 147 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में अभी 1565 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा समय पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए वैक्सीन की आपूर्ति जल्द से जल्द बढाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान को आवश्यकतानुसार वैक्सीन नहीं मिल रहा जिसके कारण बार-बार वैक्सीनेशन का काम रोकना पड़ रहा हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक लगभग दो करोड 44 लाख वैक्सीन लगाये जा चुके है व प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है। अगर केन्द्र सरकार समय पर उचित मात्रा में वैक्सीन उपलबध करवाये तो समय रहते लोगों को वैक्सीन लग सकते है जिससे तीसरी लहर का खतरा कम हो सकेगा। 

गहलोत ने 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की वैक्सीन आपूर्ति बढाने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो करोड पांच लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। इनमें से करीब 75 लाख लोगों को दूसरी खुराक जुलाई महीने में लगाई जानी है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा पूरे जुलाई महीने के लिए अभी तक सिर्फ 65 लाख खुराकों का ही आवंटन किया गया है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement