Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रॉले में घुस गई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत

दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रॉले में घुस गई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत

राजस्थान के आबू रोड में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 06, 2025 12:51 pm IST, Updated : Mar 06, 2025 02:57 pm IST
सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

राजस्थान के आबू रोड इलाके से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को तड़के हुए इस भीषण सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में एक महिला के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार के ट्रॉले से टकरा जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ और आधे दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कैसे हुआ हादसा?

इस हादसे के बारे में पुलिस ने पूरी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि ये भीषण हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे हुई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे। वे अहमदाबाद से वापस लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई।

मौके पर ही गई 4 की जान

अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद कार में सवार 4 लोगों की जान मौके पर ही चली गई। इसके बाद दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। हादसे में घायल एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान- नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।

इधर सीकर में बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला

दूसरी ओर राजस्थान के सीकर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। मंगलवार को सीकर जिले के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में खिलाड़ी के पिता और दादा भी घायल हो गए। घायल खिलाड़ी नमन शर्मा (17) को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है, जबकि उसके पिता कमल शर्मा और दादा जगदीश शर्मा को भी चोटें आई हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पहले की दोस्ती, फिर कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बलात्कार, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, खून से सनी सड़क; दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement