राजस्थान के आबू रोड इलाके से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को तड़के हुए इस भीषण सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में एक महिला के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार के ट्रॉले से टकरा जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ और आधे दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कैसे हुआ हादसा?
इस हादसे के बारे में पुलिस ने पूरी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि ये भीषण हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे हुई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे। वे अहमदाबाद से वापस लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई।
मौके पर ही गई 4 की जान
अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद कार में सवार 4 लोगों की जान मौके पर ही चली गई। इसके बाद दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। हादसे में घायल एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान- नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।
इधर सीकर में बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला
दूसरी ओर राजस्थान के सीकर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। मंगलवार को सीकर जिले के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में खिलाड़ी के पिता और दादा भी घायल हो गए। घायल खिलाड़ी नमन शर्मा (17) को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है, जबकि उसके पिता कमल शर्मा और दादा जगदीश शर्मा को भी चोटें आई हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- पहले की दोस्ती, फिर कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बलात्कार, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार