Saturday, September 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: '4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे', विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान, देखें VIDEO

राजस्थान: '4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे', विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान, देखें VIDEO

हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये कानून आना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: July 15, 2024 14:08 IST
MLA Balmukund Acharya- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य

जयपुर: हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'एक देश, एक कानून जल्दी लागू हो। राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे। राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं, जिनकी 3 पत्नियां हैं। ऐसा नहीं चलेगा।' 

बालमुकुंद ने कहा, 'पिछले कई सालों से मैं ये निरंतर मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो। पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो। तब हमें पीड़ा होती थी। आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है।'

सबके लिए समान कानून होना चाहिए: बालमुकुंद

बालमुकुंद ने कहा, 'ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। अनुपात भी बिगड़ रहा है। एक समाज है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखता है। सदन में भी ऐसे लोग हैं जो 3-4 पत्नियां रखते हैं। एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है। वहीं दूसरा वर्ग कैसे भी इस काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चा हो। ये गलत है। सबके लिए समान कानून होना चाहिए।'

बालमुकुंद ने कहा, 'देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है। ये पीएम मोदी के आने के बाद बराबर रूप से हो रहा है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होता। देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement