Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से हो सकता है भारी नुकसान, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से हो सकता है भारी नुकसान, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Mar 30, 2023 23:00 IST, Updated : Mar 30, 2023 23:00 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

देश के कई राज्यों में बारिश ने किसानों को परेशान किया है। अब राजस्थान में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के आठ से अधिक जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। किसानों को आगाह भी किया गया है कि वे अपनी फसलों को बचाने का प्रयास करें और सुरक्षित स्थान पर स्टोर करें।

गरज के साथ होगी बारिश

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है और गुरुवार को पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इन प्रणालियों से गरज और बिजली के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement