Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, ऑफिस में ही लगा ली फांसी

जयपुर में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, ऑफिस में ही लगा ली फांसी

जयपुर में रेलवे कर्मचारी ने जवाहर सर्कल में बने ऑफिस के बेसमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं और सबूत जुटा रही हैं।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Shakti Singh Published : Jan 20, 2025 20:10 IST, Updated : Jan 20, 2025 20:34 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक रेलवे कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। कर्मचारी ने ऑफिस में ही फांसी लगाकर जान दे दी। जवाहर सर्किल स्थित रेलवे ऑफिस में कर्मचारी लाश फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली। कर्मचारी ने बिल्डिंग के बेसमेंट में बने स्टोर में लगाया फांसी लगाई। मृतक की पहचान रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम पूरी घटना को लेकर साक्ष्य जुटा रही है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

एमएनआईटी छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या की

जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) की एक छात्रा ने रविवार रात कथित तौर पर परिसर की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया ने बताया कि 21 वर्षीय दिव्या राज बी.(आर्किटेक्ट) प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह पाली जिले की रहने वाली थी। उन्होंने बताया, "वह एमएनआईटी के एक छात्रावास में रह रही थी और कल रात उसने छात्रावास की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।" पुलिस ने एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

भारत में सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे लोग

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आकंड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आत्महत्या भारत के लोग ही कर रहे हैं। साल 2022 में देश में 1.71 लाख लोगों ने आत्महत्या की थी, जो 2021 की तुलना में 4.2% ज्यादा है। 2018 से यह आंकड़ा 27% ज्यादा है। एनसीआरबी का कहना है कि 1967 के बाद सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले 2022 में दर्ज किए गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement