कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 अगस्त को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य और देश में बदलाव के लिए उनका समर्थन मांगने और उन्हें बधाई देने के लिए मानगढ़ धाम जाएंगे।
9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस
डोटासरा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने के लिए आदिवासियों के बीच होंगे।" उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में प्रधानमंत्री की जनसभाओं पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा की रैलियां राजनीतिक होती हैं वहीं राहुल गांधी एक सामाजिक संदेश देने आएंगे कि पार्टी आदिवासियों के प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी राज्य के आदिवासी इलाकों में सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
राजस्थान में बीजेपी जीत रही इतनी सीट
इस बीच, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सर्वे कराए गए हैं। इनमें राजस्थान को लेकर भी आंकड़े जारी किए गए हैं। INDIA TV-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों में से 21 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती है। वहीं, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होते हुए इस बार पार्टी को 4 सीटें मिलती दिख रही है।