कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जारी जातीय हिंसा को लेकर बुधवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पार्टी नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी (भाजपा) सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है। राहुल गांधी ने आज ‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में आयोजित रैली को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने किया संसद के भाषण का जिक्र
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने संसद में अपने भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अपने भाषण में मैंने कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है। हर नागरिक की आवाज है। आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और बाकी सबकी आवाज है और जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को चुप कराने, दबाने की कोशिश करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार हो रहे हैं।’’
"प्रधानमंत्री इस आग को जलाए रखना चाहते हैं"
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। वहां तीन-चार महीने से आग लगी है। अगर प्रधानमंत्री चाहें तो दो-तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री हिंदुस्तान की सेना को कहते हैं कि इस आग को दो दिन में बुझा दो, सेना इस आग को बुझा देगी। मगर प्रधानमंत्री इस आग को जलाए रखना चाहते हैं, उन्होंने ही तो बांटा है मणिपुर को। ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का भाग ही नहीं, राज्य ही नहीं। प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला।’’ साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा आदिवासियों के लिए ‘वनवासी’ शब्द के उपयोग की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं वनवासी हैं। मतलब आप इस देश के ओरिजिनल (मूल) मालिक नहीं हैं। आप जंगल में रहते हैं। यह आपका अपमान है। यह भारत माता का अपमान है। यह सिर्फ आदिवासियों का नहीं, पूरे देश का अपमान है।’’
" वह आदिवासियों का जंगल छीनकर अडाणी को देना चाहते हैं"
कांग्रेस नेता ने रैली में बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासियों से कहा, ‘‘आप वनवासी नहीं हैं, आप आदिवासी हैं।’’ उन्होंने कहा भाजपा और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) चाहते हैं कि आप जंगलों में रहें, जंगलों से बाहर ना निकलें, आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील ना बनें। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं। आप इस देश के मालिक हैं। यह जमीन आपकी है। इस देश में आपको हक़ मिलना चाहिए। वह आपसे कहते हैं आप वनवासी हैं और फिर आपके जंगलों को आपके हाथों से छीन कर अडाणी को पकड़ा देते हैं।’’
मंच पर गहलोत समेत डोटासरा और अन्य नेता मौजूद
राहुल गांधी ने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई योजनाओं की सराहना की। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित पार्टी के अनेक नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें-