Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पुजारी को जलाकर मारने का मामला: धरना खत्म, राजस्थान सरकार देगी ₹10 लाख, मकान और एक नौकरी

पुजारी को जलाकर मारने का मामला: धरना खत्म, राजस्थान सरकार देगी ₹10 लाख, मकान और एक नौकरी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पुजारी को जिंदा जलाना राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता, असफलता और असमंजसता का एक और प्रमाण है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 10, 2020 17:50 IST

करौली. राजस्थान के करौली जिले में पुजारी बाबू लाल वैष्णव के परिवार ने धरना खत्म कर दिया है। भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि सरकार ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए 1.5 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देगी। उन्होंने बताया कि इलाके के एसएचओ और पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़ित परिवार ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि राजस्थान के करौली जिले में सापोटरा के बूकना गांव में बुधवार को एक मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया था। हमले के बाद पांचों लोगों ने पुजारी को जिंदा जला दिया, जिस वजह से पुजारी के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी। आरोप है कि मंदिर के पास की खेती की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद से ही विपक्षी भाजपा अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साध रही थी।

भाजपा ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पुजारी को जिंदा जलाना राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता, असफलता और असमंजसता का एक और प्रमाण है। भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है... पुजारी को जिंदा जला दिया गया। गुंडो का आजकल जंगलराज चल रहा है, पुलिस पर फायरिंग करते हैं, पुलिस घबराई हुई है क्योंकि कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है

क्या थी पीड़ित परिवार की मांग?
मृतक बाबू पुजारी के रिश्तेदार ने धरना खत्म होने से पहले बताया कि हमारी मांग है कि सभी आरोपी गिरफ्तार हों और आरोपियों का समर्थन करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। हमें 50 लाख का मुआवज़ा और एक सरकारी नौकरी मिले। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

पढ़ें- दिल्ली से देश के विभिन्न रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल trains, यहां है पूरी जानकारी

पढ़ें- भारतीय मुसलमानों को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

देखिए वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement