Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले..." PM मोदी का प्रहार- कांग्रेस ने जल विवादों को बढ़ावा दिया

"किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले..." PM मोदी का प्रहार- कांग्रेस ने जल विवादों को बढ़ावा दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने राज्य के विकास को नई दिशा और गति देने में कड़ी मेहनत की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 17, 2024 16:17 IST, Updated : Dec 17, 2024 16:18 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले न तो खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं, न ही दूसरों को ऐसा करने का मौका देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राजस्थान में ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसके कार्यान्वयन में काफी देर की, जो कांग्रेस की नीयत का साफ प्रमाण है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस किसानों के नाम पर बहुत बातें करती है, लेकिन न तो खुद किसानों के लिए कुछ करती है और न ही किसी और को कुछ करने देती है।"

"तरह-तरह के हथकंडे अपनाए"

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नर्मदा नदी का पानी पहुंचाने के लिए बड़ा अभियान चलाया, तब उसे रोकने के लिए भी कांग्रेस और कुछ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। उन्होंने कहा, "हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था, लेकिन हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता था। कांग्रेस समाधान के बजाय जल विवादों को बढ़ावा देती रही।"

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना (एमपीकेसी लिंक परियोजना) पर समझौता होने की बात की और कहा कि बीजेपी की नीति विवादों में नहीं, बल्कि संवाद और सहयोग में विश्वास रखती है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत किया और उसका विस्तार भी किया। इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों को सिंचाई और पेयजल मिलेगा, जिससे दोनों राज्यों के विकास में तेजी आएगी।

राजस्थान सरकार की सराहना

प्रधानमंत्री ने राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने राज्य के विकास को नई दिशा और गति देने में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की 'डबल इंजन' की सरकारें अब सुशासन का प्रतीक बन चुकी हैं। मोदी ने यह भी दावा किया कि आज देशभर में लोग बीजेपी को सुशासन की गारंटी मानते हैं और इस कारण पार्टी को राज्यों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

बीजेपी की योजनाओं का जिक्र

प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बीजेपी की ओर से शुरू की जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए नारी शक्ति का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर खुली छत वाले वाहन में सवार होकर जनसमूह का अभिवादन किया। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

बिहार पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके, इस प्रसिद्ध मंदिर में की पूजा

फिर बढ़ने वाली हैं इमरान खान की मुश्किलें, लंबे समय बाद मिले पीएम शहबाज और सेनाध्यक्ष मुनीर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement