Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. ''बहुगुणा ने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी'', पायलट ने कसा तंज

''बहुगुणा ने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी'', पायलट ने कसा तंज

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हो सकता है कि उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बात की हो क्योंकि उनकी मुझसे कोई बात नहीं हुई।’

Reported by: Bhasha
Published : June 11, 2021 14:33 IST
sachin pilot
Image Source : FILE PHOTO ''बहुगुणा ने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी'', पायलट ने कसा तंज

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘हो सकता है कि उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बात की हो क्योंकि उनकी मुझसे कोई बात नहीं हुई।’

गौरतलब है कि भाजपा नेता बहुगुणा ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट से बात की थी। इस बारे में पायलट से पूछने पर उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, ‘‘रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमने सचिन से बात की है, हो सकता है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो। उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि पायलट द्वारा एक साक्षात्कार में अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी फिर बढ़ गई है। भाजपा नेता बहुगुणा ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी 'सचिन से बात हुई है।' पायलट पेट्रोल व डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के बढ़े दाम के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन के तहत यहां सांगानेर में एक पेट्रोल पंप के सामने आयोजित धरने में शामिल हो रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement