Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'सरकार अपनी ही जनता की जासूसी कर रही है', राजस्थान फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस पर BJP आक्रामक

'सरकार अपनी ही जनता की जासूसी कर रही है', राजस्थान फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस पर BJP आक्रामक

राजस्थान में फोन टैपिंग मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 16, 2021 13:36 IST
नई दिल्ली: राजस्थान में फोन टैपिंग मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है
Image Source : VIDEO GRAB- BJP YOUTUBE 'सरकार अपनी ही जनता की जासूसी कर रही है', राजस्थान फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस पर BJP आक्रामक

नई दिल्ली: राजस्थान में फोन टैपिंग मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है। राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार अपनी ही जनता की जासूसी कर रही है। उन्होंने कहा, फोन टैपिंग के मामले को लगातार उठाएंगे, जो जिम्मेदारी होनी चाहिए उसे नहीं निभाकर आप जनता का फोन टैप कर रहे हो। आगे उन्होंने कहा, अपनी ही सरकार आज अपनी ही जनता की जासूसी कर रही है और जासूसी का लक्ष्य क्या है यह नहीं कि देश का दुश्मन पकड़ा जाए, कौन सा आतंकवादी पकड़ा गया इस टैपिंग से, कौन सा आर्थिक अपराध सामने आया।

राठौड ने कहा, ''इस फोन टैपिंग से, कौनसे गुंडे पकड़े गए राजस्थान सरकार बताए जो महिलाओं और बच्चियों पर संकट पैदा कर रहे थे। सिर्फ राजनीतिक लक्ष्य पूरा करने के लिए टेलिग्राफ एक्ट का उलंघन किया है, कांग्रेस खुद इस एक्ट की चर्चा करती रहती है और लोगों की बरगलाती है कि भाजपा तंत्रों का गलत इस्तेमाल करती है। लेकिन ऐसा नहीं है, यह आपके सामने आ गया है कि किसी सरकार ने अगर तंत्र का गलत इस्तेमाल किया और उसे विधानसभा में स्वीकार करना पड़ा तो वह है राजस्थान की कांग्रेस सरकार।''

उन्होंने कहा, ''इस फोन टैपिंग की हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं और इसकी जड़ों तक जाया जाए कि इसका आदेश किसने दिया, क्योंकि गहलोत साहब ने उस समय कहा था कि फोन टैपिंग हुई होगी तो इस्तीफा दे दू्ंगा, हो सकता है उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया हो और अगर उन्होंने नहीं दिया तो मुख्यमंत्री के अलावा कौन व्यक्ति है जिसने फोन टैपिंग कराई, यह राजस्थान के मुख्यमंत्री भी पता करना चाहेंगे कि उनके अलावा किसने फोन टैपिंग का आदेश दिया था।''

राठौड़ ने आगे कहा, ''यह कांग्रेस के काम करने का तरीका है और ये दशकों से यही काम करते आए हैं, आने वाले समय में जहां भी इनकी सरकार होगी ये ऐसे ही तंत्र का गलत इस्तेमाल करेंगे। गहलोत जी अगर सरकार को बचाने से फुर्सत मिल जाए तो एक बार महिलाओं को बलात्कार से बचा लीजिए, अपने धर्म का पालन कर लीजिए। अगर फोन टैपिंग करनी है तो ऐसे लोगों की करिए जहां भारत का नुकसान हो रहा हो। आम नागरिकों की फोन टैपिंग मत करिए।''

वहीं, आपको बता दें कि बीजेपी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उधर, राज्य सरकार का कहना है कि राज्य के किसी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं किया गया है।

दरअसल, सरकार पर ये आरोप इस बारे में विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न के जवाब में दी गई जानकारी के बाद लगाए जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने संवाददाताओं से कहा कि यह मामला बेहद संगीन है। पिछले साल अगस्त में सवाल (फोन टैपिंग के मुद्दे पर) उठाए गए थे और अब जाकर जवाब आया है। यह एक गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। सीबीआई को इस मुद्दे की अब जांच करनी चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement