Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. PHED मंत्री ने 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड, जल जीवन मिशन के तहत हुए काम में मिली गड़बड़ी

PHED मंत्री ने 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड, जल जीवन मिशन के तहत हुए काम में मिली गड़बड़ी

पाइपलाइन की जांच में गड़बड़ी मिली तो PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने वहां मौजूद अधिकारियों से मामले को लेकर पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाए। मंत्री ने मौके पर ही जलदाय विभाग के 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 13, 2024 14:53 IST, Updated : Feb 13, 2024 16:41 IST
पाइपलाइन जल जीवन मिशन की जांच में मिली गड़बड़ी।
Image Source : INDIA TV पाइपलाइन जल जीवन मिशन की जांच में मिली गड़बड़ी।

राजस्थान को दौसा के महवा में ग्रामीणों की शिकायत पर पाइपलाइन जल जीवन मिशन की जांच में गड़बड़ी मिली तो PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी भड़क गए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से मामले को लेकर पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाए। वे मेजरमेंट बुक समेत अन्य कागजों को दिखाने में आनाकानी करने लगे। मौके पर ही मंत्री ने जलदाय विभाग के 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इसमें एक जूनियर इंजीनियर, एक असिस्टेंट इंजीनियर, 2 एक्सईएन और 1 जेईएन शामिल हैं। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता कैलाशचंद मीणा के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

पेयजल समस्या के बारे में बताने लगे ग्रामीण

दरअसल, दौसा के महवा में PHED मंत्री को 234 करोड़ रुपये की ईसरदा पेयजल परियोजना का सोमवार को शिलान्यास करना था। कार्यक्रम के बाद वे रवाना हुए और NH- 21 स्थित पीपलखेड़ा गांव में रुके। यहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पेयजल समस्या के बारे में बताने लगे। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के साथ क्वालिटी कंट्रोल की 7 लोगों की टीम मौजूद थी। इसके अलावा दौसा जिले के जलदाय विभाग के अधिकारी भी थे।

मंत्री ने पाइपलाइन जांच के दे दिए निर्देश 

मंत्री ने उनके साथ मौजूद क्वालिटी कंट्रोल की टीम को पाइपलाइन जांच के निर्देश दे दिए। जांच में पाइप मेजरमेंट के हिसाब से नहीं थे। वहीं, पाइपों की क्वालिटी भी ठीक नहीं थी। ये पाइपलाइन विभाग के मापदंड के मुताबिक नहीं थे। साथ ही आधा दर्जन ट्यूबवेल भी बंद मिले। PHED मंत्री ने मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों से मेजरमेंट बुक मांगी, तो उन्होंने नहीं दी। आनाकानी करने लगे। मंत्री ने कहा, "चोरी की है तभी नहीं दिखा रहे। मैं तो कहता हूं, साथ चलो और 10 किमी तक एक-एक लाइन चेक कर लेते हैं।" इसके बाद भी जब अधिकारियों ने सूचना नहीं दी, तो मंत्री ने विभाग के सचिव समित शर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

- महेश बोहरा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-

एक विवाह ऐसा भी, शादी की रस्में पूरी कर दूल्हा-दुल्हन और बाराती पहुंचे अस्पताल- देखें VIDEO

असली NCP की लड़ाई, शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, EC के फैसले को चुनौती

बर्फ के मैदान में खिलाड़ियों ने जड़े चौके-छक्के, कश्मीर की वादियों में स्नो क्रिकेट का नजारा- VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement