जयपुर. दिल्ली और यूपी के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2 फीसदी और डीजल पर 1 फीसदी वैट बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें आधी रात से लागू होंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में पेट्रोल पर वैट दो प्रतिशत बढ़कर 38 प्रतिशत व डीजल पर एक प्रतिशत बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है। राज्य के वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की। बढ़ी हुई दरें शुक्रवार से लागू होंगी। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की अवधि में राज्य सरकार पहले भी तीन बार ये दरें बढ़ा चुकी है।