Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बगीचे में टहल रहे पालतू कुत्ते पर पैंथर ने किया हमला; घटना का खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने

बगीचे में टहल रहे पालतू कुत्ते पर पैंथर ने किया हमला; घटना का खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने

राजस्थान के सिरोही जिले में एक पैंथर ने पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 15, 2024 19:57 IST, Updated : Nov 15, 2024 19:57 IST
पालतू कुत्ते पर पैंथर ने किया हमला।
Image Source : INDIA TV पालतू कुत्ते पर पैंथर ने किया हमला।

सिरोही: जिले के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर पैंथर की मूवमेंट अक्सर ही देखने को मिल जाती है। ऐसी ही एक पैंथर की मूवमेंट शुक्रवार की सुबह को देखने को मिली। यहां सुबह करीब 9 बजे एक पैंथर जंगल से होते हुए अपने शिकार के लिए पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में आ धमका। इसी बीच बगीचे में एक पालतू कुत्ता टहल रहा था, जिसपर पैंथर ने हमला कर दिया। हालांकि बाद में गेस्ट हाउस की मालिक वहां चिल्लाते हुए पहुंची, जिसके बाद पैंथर कुत्ते को छोड़कर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

बगीचे में टहल रहा था कुत्ता

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। यहां हिल स्टेशन माउंट आबू के सनराइज वैली स्थित फारेस्ट लॉज में पैंथर ने पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरी घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह-सुबह गेस्ट हाउस का पालतू कुत्ता वहीं बगीचे में टहल रहा था। इसी बीच जंगल के रास्ते एक पैंथर दीवार फांद कर गेस्ट हाउस के बगीचे में आ गया। 

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरे-धीरे पैंथर अपने शिकार की ओर बढ़ा। पालतू कुत्ते के पास आते ही पैंथर ने झपट्टा मारा और पालतू कुत्ते की गर्दन को अपने मुंह में दबोच लिया। इसके बाद कुत्ता चिल्लाने लगा। पालतू कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर गेस्ट हाउस की मालिक माला कुमारी भी अंदर से दौड़ती हुई बाहर आईं। उन्होंने जब कुत्ते पर पैंथर का हमला देखा तो चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद आवाज सुनकर पैंथर ने कुत्ते को छोड़ दिया और जंगल की ओर फुर्ती से भाग गया। पैंथर के भागने पर माला कुमारी अपने पालतू कुत्ते को लेकर अंदर चली गई और राहत की सांस ली। (इनपुट- सुनील आचार्य)

यह भी पढ़ें- 

नाबालिग पत्नी के साथ संबंध बनाना भी बलात्कार होगा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

बाइक है कि ऑटो! शख्स ने इतने लोगों को बैठा लिया कि गिनते रह जाएंगे आप, गृहस्थी का सामान भी किया लोड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail