Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में भयानक सड़क हादसा, मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर; 4 की मौत

राजस्थान में भयानक सड़क हादसा, मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर; 4 की मौत

राजस्थान के पाली जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। पाली-जोधपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस में टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 20, 2024 15:49 IST
rajasthan ambulance accident- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA हादसे में क्षतिग्रस्त हुई एंबुलेंस

राजस्थान के पाली जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे इनमें से इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई। रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि एक मरीज अशोक को अहमदाबाद से एंबुलेंस में जोधपुर लाया जा रहा था। उसके साथ उसके परिजन भी थे।

मरीज को एक एंबुलेंस से दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय हादसा

सिंह के अनुसार, गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया। हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई। जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने (दुर्घटनाग्रस्त) एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुनील एंबुलेंस का चालक था। इस हादसे में अशोक घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है।

टक्कर के बाद उछलकर झाड़ियों में गिरीं महिलाएं

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और हाइवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत महिलाओं व अन्य को लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी की रहने वाली मोहनी देवी विश्नोई, फगली देवी विश्नोई, हरिराम और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। मृतकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए गए हैं। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बिहार में गजबे है! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज के परिजनों से बोला सॉरी

शादी के पहले ही दिन कर दी पत्नी की हत्या, कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, रद्दी कागज से ढक दिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement