Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जैसलमेर से पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस, आर्मी की खुफिया जानकारियां भेजने का शक

जैसलमेर से पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस, आर्मी की खुफिया जानकारियां भेजने का शक

पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 25, 2025 16:12 IST, Updated : Mar 25, 2025 16:27 IST
पाकिस्तानी जासूस की फाइल फोटो
Image Source : INDIA TV पाकिस्तानी जासूस की फाइल फोटो

जैसलमेरः अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी को पकड़ा है। पकड़ा गया पठान खान (40) पुत्र दीनू खान जैसलमेर का ही रहने वाला है। युवक पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक है। 

सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं हैं पूछताछ

शक के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर पठान खान को नहरी इलाके की जीरो आरडी से पकड़ा है। अब सुरक्षा एजेंसियां पठान खान से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। साथ ही पाकिस्तान भेजी गई खुफिया जानकारियों को लेकर पड़ताल कर रही है।

पाकिस्तान में रहते हैं पठान खान के रिश्तेदार

गौरतलब है कि पठान खान निवासी करमो की ढाणी, चांधन के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। पठान खान साल 2019 में पाकिस्तान भी जाकर आया है। इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियां भी उसपर नजर बनाए हुई थी। 

रात में तीन बजे पकड़ा गया आरोपी

सूत्रों से जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ नहरी इलाके के जीरो आरडी में पठान खान का मुरबा (खेत) है। पठान खान वहीं रहकर खेती का काम करता है। सूत्रों के अनुसार पिछले लम्बे समय से पठान खान आर्मी क्षेत्र की वीडियो व फोटो पाक जासूसों को भेज रहा है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजने के शक में सुरक्षा एजेंसियों व मोहननगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पठान को बीती रात करीब 3 बजे उसके खेत से पकड़ा। सुरक्षा एजेंसियां उसको पकड़कर संयुक्त जांच कमेटी में लेकर आई है, जहां जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आयी है। 

रिपोर्ट- योगेश गज्जा, जैसलमेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement