Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'महीने में एक बार पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर चले', जानिए राहुल गांधी ने राज्य सरकार को क्यों दिया ऐसा सुझाव

'महीने में एक बार पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर चले', जानिए राहुल गांधी ने राज्य सरकार को क्यों दिया ऐसा सुझाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की तारीफ की। कांग्रेस नेता ने कहा कि महीने में एक बार राजस्थान की पूरी की पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर चले।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 19, 2022 21:44 IST, Updated : Dec 19, 2022 21:44 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी(फाइल फोटो)
Image Source : PTI कांग्रेस नेता राहुल गांधी(फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने राज्य सरकार को लोगों की परेशानियां जानने के लिए महीने में एक दिन 15 किलोमीटर की यात्रा करने की सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि महीने में एक बार राजस्थान की पूरी की पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर चले। उन्होंने कहा, "इस यात्रा में राजस्थान के नेता हर दिन 25 किलोमीटर मेरे साथ चले हैं। मैं कह रहा हूं कि 25 मत चलिए 15 किलोमीटर ही चलें। हर महीने एक दिन चुन लीजिए। आपके 30 मंत्री हैं, 33 जिले हैं। एक मंत्री को एक जिला दीजिए 15 किलोमीटर चलाइए जनता के बीच डालिए।" 

'देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में हैं'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा ,“अगर पूरी राजस्थान की सरकार महीने में एक बार चल ले तो लोगों की परेशानियां सीधे उन तक पहुंच जाएगी।” उन्होंने कहा, “यह मेरा सुझाव है अगर वे करना चाहें। मुझे लगता है कि इससे कांग्रेस पार्टी का, राजस्थान का और हम सब का फायदा होगा। ” उन्होंने अशोक गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों के लिये शायद देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में हैं। 

'ये योजना पूरे देश को रास्ता दिखा सकती है'

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश को रास्ता दिखा सकती है। उन्होंने कहा,“महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में यात्रा के दौरान लोग उनसे मिलते थे और कहते थे हमको ‘किडनी का ट्रांसप्लांट’ करवाना है, पैसा नहीं है स्टंट लगवाना है, पैसा नहीं है, मैं पूछता था कितना पैसा लगेगा (तो कहते थे) 50 लाख रुपये लगेंगे। हमारे पास नहीं है। हम किसान हैं कहां से आएगा, सब जगह यही होता था। अजीब सी बात है राजस्थान में यह नहीं हो रहा है।” 

गांधी ने कहा, “कल पहली बार दो लोगों से मिला एक बच्चे का ‘कोक्लियर इंप्लांट’ हुआ था और एक व्यक्ति जिसका ‘किडनी ट्रांसप्लांट’ हुआ था। उन्होंने  कहा कि जब मैंने उनसे पूछा कि कितना पैसा लगा?, उन्होंने कहा कि मुफ्त में हुआ। उन्होंने आगे कहा कि चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों के दिल से डर मिटाया है।"

'हर बच्चे को इंग्लिश में पढ़ने का मौका मिलना चाहिए'

राज्य सरकार द्वारा 1700 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 10,000 इंग्लिश टीचर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने मंच पर बैठे सीएम गहलोत की ओर मुखातिब होते हुए कहा,'यह भी काम आपने बड़ा अच्छा किया है।' साथ ही उन्होंने कहा,“यह कम है। राजस्थान के हर बच्चे को इंग्लिश में पढ़ने का मौका मिलना चाहिए।” कांग्रेस नेता ने कहा, “तीसरा काम जो मुझे बहुत अच्छा लगा आपने महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन देने का है।” 

कांग्रेस नेता ने कहा कि शहरी मनरेगा योजना से भी राजस्थान के युवाओं को बहुत फायदा होता है। गांधी ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने के गहलोत सरकार के फैसले को भी सराहा। उन्होंने गहलोत से कहा,' आपने विकास का काम बहुत अच्छा किया है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement