राजस्थान में सांवलिया सेठ का फूहड़ भजन बनाने को लेकर राजसमंद में एक दर्जन से भी ज्यादा भजन गायकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सांवलिया सेठ का फूहड़ भजन लिखने वालों के साथ गायकों की भी शिकायत दर्ज हुई है। सादडी रेलमगरा के रहने वाले प्रहलाद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। इस भजन में सांवरिया सेठ को अमल (अफीम) का व्यापारी बताया गया है। इसी पर आपत्ति जताते हुए प्रहलाद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है।
पूरण गुर्जर ने यह भजन लिखा है और एक दर्जन गायकों ने इसे गाया है। इस भजन को बनाने में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई है। इन भजन के बोल हैं "सुन रे सावरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है।" राजसमंद के रेलमंगरा थाने में कलाकारों के खिलाफ शिकायत की गई है। इस मामले में राजसमंद की रेलमगरा पुलिस जांच में जुट गई है।
सांवलिया सेठ में रिकॉर्ड चढ़ावा
हाल ही में सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे की राशि की गिनती की गई। यह गिनती पांच चरणों में पूरी हुई। गिनती खत्म होने तक चढ़ावे की राशि 19 करोड़ 45 लाख तक पहुंच गई। चढ़ावे में भंडार पेटी से 15.92 करोड़ रुपये निकले। भेंट कक्ष और ऑनलाइन चढ़ावे से 3.52 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा मंदिर में 320 ग्राम से ज्यादा सोना और 95 किलोग्राम चांदी निकली। खास बात यह है कि यह चढ़ावा एक महीने के अंदर चढ़ाया गया है। इस मंदिर का दानपात्र हर महीने खुलता है।
पीएम मोदी ने भी की थी पूजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले साल अक्टूबर में चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी थे। मोदी आरती में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में मौजूद पुजारियों का अभिवादन भी किया।