Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक लाख से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाया, चलाई 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक लाख से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाया, चलाई 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 24 मई तक 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के एक लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

Written by: Bhasha
Published on: May 25, 2020 19:34 IST
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक लाख से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाया, चलाई 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेन- India TV Hindi
Image Source : AP उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक लाख से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाया, चलाई 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 24 मई तक 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के एक लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार व मांग के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना के लिये रेलवे तैयार है।

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल व आन्ध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिये चलाईं। इसी क्रम में सोमवार को जयपुर-गोरखपुर, जोधपुर-पूर्णिया, बीकानेर-पूर्णिया, जयपुर-पूर्णिया, हनुमानगढ-पूर्णिया, सीकर-बेगूसराय, उदयपुर-गोरखपुर के लिये सात श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 37 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाएं अन्य राज्यों से आईं जिनमें 43 हजार से अधिक प्रवासी बाहर रहने वाले राज्यों से आये। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल, तमिलनाडू व पश्चिम बंगाल से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दो श्रमिक स्पेशल रेलसेवाएं सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) से जयपुर व काचीगुडा (तेलंगाना) से जोधपुर सोमवार को अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचेंगी। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार और मांग के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की योजना के लिये रेलवे राज्य सरकारों के साथ समन्वय कार्य कर रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement