Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Night Curfew in Rajasthan: राजस्थान के 10 नगरीय इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

Night Curfew in Rajasthan: राजस्थान के 10 नगरीय इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 10 नगरीय इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 09, 2021 23:36 IST
बढ़ते कोरोना को लेकर राजस्थान के 9 शहरों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
Image Source : FILE PHOTO बढ़ते कोरोना को लेकर राजस्थान के 9 शहरों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Night Curfew in Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण पर स्वास्थ्य से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ  शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 10 नगरीय इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस फैसले के तहत राज्य के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व आबूरोड की नगरीय सीमा में रात आठ बजे से प्रातः छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। इसके लिए बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम सात बजे बंद कर दिए जाएंगे।

वहीं उदयपुर में बाजार व प्रतिष्ठान शाम पांच बजे बंद होंगे। इससे पहले रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक था और यह 19 अप्रैल तक के लिए लगाया गया था। वहीं राज्य सरकार ने शहरी इलाकों से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूलों में नियमित कक्षाओं का संचालन बंद रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय किए गए।

इसके तहत, राज्यस्तर पर कोरोना स्टेट वॉररूम तथा सभी जिलों में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष सहित हेल्पलाइन 181 को चौबीसों घंटे फिर से कार्यशील करने, तथा सीमावर्ती जिलों में राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के लिए बनाई गई जांच चौकियों को अधिक सुदृढ़ करने जैसे कडे़ कदम उठाए गए हैं। गहलोत ने जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सूक्ष्म निषिद्ध जोन में आवाजाही बिल्कुल बंद रखने, संपर्कों का पता लगाने तथा गृह पृथक-वास की पालना सुनिश्चित करें।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 3970 नये मामले

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3970 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,54,287 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2898 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 24,085 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में अजमेर में 116, अलवर में 135, बारां में 72, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 70, चित्तौड़गढ़ में 117, डूंगरपुर में 340, राजधानी जयपुर में 767, जोधपुर में 498, कोटा में 439, पाली में 89, राजसमंद में 116, सिरोही में 71 व उदयपुर में 360 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 760 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य में अब तक कुल 3,27,304 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में इस घातक संक्रमण से बीते 24 घंटे में उदयपुर में चार, बांसवाड़ा में तीन तथा कोटा, पाली, राजसमंद, बाड़मेर व जोधपुर में एक-एक और मरीज की मौत हो गई।

राज्य में अब तक कुल 2898 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें जयपुर में 532, जोधपुर में 314, अजमेर में 232, कोटा में 177, बीकानेर में 168, उदयपुर में 143, भरतपुर में 120,पाली में 112 और सीकर में 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement