Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट, 2 पाकिस्तानियों के भी नाम शामिल, 11 को बनाया आरोपी

कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट, 2 पाकिस्तानियों के भी नाम शामिल, 11 को बनाया आरोपी

उदयपुर में सुप्रीम टेलर्स की दुकान के अंदर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी, जब गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज नामक दो व्यक्तियों ने ग्राहक के रूप में दुकान में आए थे और पीड़ित का सिर काट दिया था।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 23, 2022 13:33 IST, Updated : Dec 23, 2022 13:33 IST
कन्हैयालाल हत्याकांड
Image Source : FILE कन्हैयालाल हत्याकांड

जयपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या में शामिल होने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 28 जून को 11 में से दो आरोपियों ने 48 वर्षीय कन्हैया लाल का चाकू से गला काट दिया था। चार्जशीट में कहा गया है कि हत्या पूरे देश में डर फैलाने के लिए की गई थी और इसलिए इस कृत्य को फिल्माया गया था। मुख्य आरोपी रियाज व गौस मोहम्मद समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

कराची में रहने वालों का भी नाम 

सूत्रों की मानें तो एनआईए ने अपनी जांच के बाद कराची में रहने वाले दो लोगों को आरोपी के तौर पर जोड़ा है। सूत्रों ने बताया कि ये युवक कई ग्रुप के एडमिन थे और भड़काऊ मैसेज भेजते थे। ये सभी आरोपी इन ग्रुप में जुड़े हुए थे। दोनों पाकिस्तानी फिलहाल एनआईए के शिकंजे से दूर हैं। सभी आरोपियों को अब तक कोर्ट में पेश भी नहीं किया गया है। चालान पर भी तीन जनवरी को ही सुनवाई होगी।

गुरूवार को जयपुर की अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट 

जयपुर की विशेष अदालत में गुरुवार को पेश चार्जशीट में एनआईए की टीम ने कहा है कि आरोपी ने आतंकी मॉड्यूल की तरह काम कर बदला लेने की साजिश रची थी। आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत सहित दुनिया भर से आने वाले आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/संदेशों से प्रेरित थे। दोनों आरोपियों ने देश भर में डरावने वारदात को अंजाम देने के लिए चाकुओं और हथियारों का इंतजाम किया था। कन्हैया लाल के फेसबुक पोस्ट को लेकर आरोपियों के मन में गुस्सा था। कट्टरपंथी होने के नाते पूरे भारत में आतंक फैलाने के मकसद से आरोपियों ने हत्या का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इन दोनों में से एक ने इस्लाम के खिलाफ लिखने पर भारत के लोगों में डर और आतंक फैलाने की मंशा से एक और धमकी भरा वीडियो भी शूट किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail