अजमेर: ‘दुर्घटना से देर भली’, यह कहावत एक बार फिर सच होती दिखी। मामला किशनगढ़ के जीवीके टोल प्लाजा का है, जहां अजमेर से जयपुर जा रहा परिवार टोल टैक्स चुकाने के लिए जीवीके टोल प्लाजा पर रुका। इस दौरान कुछ पैसे नीचे गिर गए, जिन्हें गाड़ी में बैठे-बैठे उठाने की ड्राइवर की कोशिश पूरे परिवार के लिए महंगी साबित हुई।
पैसे उठाने के चक्कर में ड्राइवर का पांव एक्सीलेटर पर दव गया और गाड़ी टोल बूथ पर जाकर फंस गईं। फिर गाड़ी को वहां से निकाने की कोशिश के दौरान गाड़ी बैक होकर मौके पर मौजूद लोगों पर चढ़ गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया।
जीवीके एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात शुरू कराया।