Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "1 करोड़ दो नहीं तो इन्हें जान से मार देंगे", नक्सलियों ने दो JCB ऑपरेटरों को बंधक बना मांगी फिरौती

"1 करोड़ दो नहीं तो इन्हें जान से मार देंगे", नक्सलियों ने दो JCB ऑपरेटरों को बंधक बना मांगी फिरौती

उड़ीसा में कुछ नक्सलियों ने दो JCB ऑपरेटरों को बंधक बनाकर उनके परिवार वालों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगर ये पैसे नहीं मिले तो हम तुम्हारे लड़कों को गोली मार देंगे।

Reported By : Manish Prasad Written By : Pankaj Yadav Published on: June 25, 2024 13:08 IST
नक्सलियों ने दो JCB ऑपरेटरों को बंधक बनाया- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नक्सलियों ने दो JCB ऑपरेटरों को बंधक बनाया

उड़ीसा के नक्सलियों ने डीग जिले के पहाड़ी थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव समदिका के निवासी फैजल और उसके एक अन्य साथी को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया है। बंधक बनाए गए दोनों युवक JCB ऑपरेटर हैं। नक्सलियों ने दोनों JCB ऑपरेटरों को छोड़ने के लिए 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी है और कहा है कि अगर पुलिस को इसकी सूचना दी तो इन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के 4 लोगों को बनाया बंधक  

फैजल के परिजनों ने बताया कि फैजल एक जेसीबी ऑपरेटर है, जो अपने एक हरियाणा के ऑपरेटर के साथ उड़ीसा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए जेसीबी चला रहे थे। कंपनी उड़ीसा में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम रही थी, फैजल और उसका साथी वहीं पर JCB चला रहे थे। जहां नक्सलियों ने दोनों ऑपरेटर को बंधक बना लिया। साथ में कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो लोग, जो नक्सलियों से बात करने गए थे, उनको भी उन्होंने बंधक बना लिया और अब कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से चारों लोगों को छोड़ने की एवज में करोड़ों रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। साथ में नक्सलियों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर इस ममाले को लेकर पुलिस को कुछ भी बताया तो उनको हम जान से मार देंगे। 

परिवार के लोगों ने लगाई मदद की गुहार

फैजल के परिजनों ने बताया कि बंधक बनाए जाने के बाद फैजल की मां से उसकी एक बार बात हुई थी, उस वक्त उसने अपनी मां से कहा था कि मां मेरे हक में दुआ करना। फैजल का परिवार खेती करता है और उसका परिवार अगर परिवार की पूरी जमीन बेच भी देगा तो भी एक करोड़ रुपए इकट्ठा नहीं हो पाएगा। इधर, कंस्ट्रक्शन कंपनी फिरौती की रकम सुनकर चुप्पी साधे हुए है। जबकि घर वालों का कहना है कि हम अपनी जमीन बेच देंगे बस मेरे बच्चे को वापस ला दीजिए। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि फैजल के परिजनों ने इस बारे में हमें कोई सूचना नहीं दी है। अगर आगे कुछ सूचना मिलती है तो हम हर संभव मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें:

'वफा का वह दौर अलग था, आज तो लोग उसी की अंगुली काटते हैं जिन्होंने...', वसुंधरा का इशारा किस ओर?

राजस्थान में प्री-मानसून की दस्तक, तपती गर्मी से मिली राहत, 4 दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement