नागौर: राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट को लेकर इसबार चुनाव काफी दिलचस्प रहा। यहां बीजेपी से ज्योति मिर्धा चुनाव में थी। वहीं उनके सामने इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल चुनाव मैदान में थे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से हरा दिया। हनुमान बेनीवाल को कुल 596955 वोट मिले जबकि ज्योति मिर्धा को 554730 वोट मिले। 2019 के चुनावों में बीजेपी और आरएलपी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि हनुमान बेनीवाल ने पाला बदल लिया था।
2019 में हनुमान बेनीवाल ने जीता था चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोटों के अंदर से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को मात दी थी। हनुमान बेनीवाल को कुल 660051 वोट मिले थे। वहीं ज्योति मिर्धा को कुल 478791 वोट मिले थे। हनुमान बेनीवाल को कुल 55.00 % वोट मिला था जबकि ज्योति मिर्धा को 39.74 % वोटि मिला।
2014 में बीजेपी के सीआर चौधरी ने मारी थी बाजी
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सीआर चौधरी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। सीआर चौधरी को को 41.25 % वोट शेयर के साथ 414,791 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धाको 339,573 वोट (33.77 %) मिले। सीआर चौधरी ने ज्याति मिर्धा को 75,218 वोटों के अंतर से हराया था।