Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास है, राजस्थान में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों पर बोले गहलोत

मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास है, राजस्थान में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों पर बोले गहलोत

गहलोत ने कहा कि जब मेरा इस्तीफा परमानेंट सोनिया गांधी के पास है, तो बार-बार ये बात आनी ही नहीं चाहिए कि मुख्यमंत्री बदल रहा है, क्या हो रहा है?

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: April 23, 2022 18:57 IST
Ashok Gehlot, Ashok Gehlot resignation, Sonia Gandhi, Ashok Gehlot Sonia Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE Congress Interim President Sonia Gandhi and Rajasthan CM Ashok Gehlot.

Highlights

  • अटकलों को ‘अफवाह’ करार देते हुए गहलोत ने कहा कि उनका इस्तीफा तो ‘परमानेंट’ रूप से सोनिया गांधी के पास है।
  • गहलोत ने बिना किसी राज्य का नाम लिए कहा कि जब मुख्यमंत्री बदलना होगा तो किसी को कानों-कान खबर नहीं होगी।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह कहकर सबको चौंका दिया कि उनका इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास है। दरअसल, राज्य सरकार में होने वाले बदलाव को लेकर मीडिया के एक वर्ग में लगाई जा रही अटकलों को महज ‘अफवाह’ करार देते हुए गहलोत ने कहा कि उनका इस्तीफा तो ‘परमानेंट’ रूप से सोनिया गांधी के पास है। इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी राज्य का नाम लिए कहा कि जब मुख्यमंत्री बदलना होगा तो किसी को कानों-कान खबर नहीं होगी।

‘अफवाहें चलती रहती हैं मीडिया में, अखबारों में’

जयपुर में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद (राजस्थान तहसील सेवा के अधिकारी एवं गिरदावर/पटवारी संघ) के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि लोगों को मीडिया में चल रही इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। गहलोत ने इस साल के राज्य के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा,‘इसमें कोई थोड़ा बहुत काम बाकी है तो वह भी हम करेंगे। अफवाहें चलती रहती हैं मीडिया में, अखबारों में। उसकी तरफ आपको ध्यान नहीं देना है।’

‘मेरा इस्तीफा परमानेंट सोनिया गांधी के पास है’
गहलोत ने अपने भाषण की शुरुआत में संस्कृत के एक श्लोक का भावार्थ पढ़ते हुए कहा, ‘न तो मैं राज्य की कामना करता हूं, न ही मुझे स्वर्ग और मोक्ष चाहिए। दु:ख से पीड़ित प्राणियों के दुःख दूर करने में सहायक हो सकूं, यही मेरी कामना है।’ उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में इस उद्धरण वाली बात है। गहलोत ने कहा, ‘जब मैं 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बना तब से मैंने सोनिया गांधी को अधिकृत कर रखा है। मेरा इस्तीफा तो परमानेंट उनके पास है। जब मेरा इस्तीफा परमानेंट उनके पास है, तो बार-बार ये बात आनी ही नहीं चाहिए कि मुख्यमंत्री बदल रहा है, क्या हो रहा है?’

‘अफवाहों से भ्रम होता है, राजकाज प्रभावित होता है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से लोग भ्रमित होते हैं और राजकाज भी प्रभावित होता है। गहलोत ने कहा कि देश में कांग्रेस की आज जो स्थिति है, उसको लेकर पूरे देश को चिंतित होना चाहिए क्योंकि देश हित की सोचने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि कांग्रेस मजबूत रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement