Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. खनन माफियाओं ने BJP नेता को मारी गोली, बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां, बोलीं- 'बंदूक दो, मैं कर दूंगी एनकाउंटर'

खनन माफियाओं ने BJP नेता को मारी गोली, बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां, बोलीं- 'बंदूक दो, मैं कर दूंगी एनकाउंटर'

भीलवाड़ा में एक निजी खनन कंपनी द्वारा चारागाह भूमि में खनन करने के दौरान दो दिन पूर्व क्षेत्र के माफियाओं द्वारा भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। इसके विरोध में आज क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 05, 2024 17:06 IST, Updated : Feb 05, 2024 17:06 IST
घायल पिता की बेटियों...
Image Source : INDIA TV घायल पिता की बेटियों का कलेक्ट्रेट गेट पर अनूठा प्रदर्शन

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में खनन माफियाओं द्वारा अपने पिता को गोली मारने के मामले में आज सैकड़ों लोगों के साथ बेटियों ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़कर घायल पिता की दो बेटियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चूड़ियां बांधकर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशासन से कुछ नहीं हो सकता है। यह तो चूड़ियां पहनने लायक है। मेरे पापा आज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज तीन दिन हो गए लेकिन घर पर कोई पुलिस एवं प्रशासन का अधिकारी नहीं आया है और ना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बड़ी बेटी ने कहा, ''प्रशासन ने चूड़ियां पहन रखी है। मुझे बंदूक दे दो, मैं एनकाउंटर कर दूंगी।''

राजस्थान में खनन माफिया बेखौफ

भीलवाड़ा में एक निजी खनन कंपनी द्वारा चारागाह भूमि में खनन करने के दौरान दो दिन पूर्व क्षेत्र के माफियाओं द्वारा भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। इसके विरोध में आज क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई। वहीं, गोली लगने से घायल भाजपा नेता की बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर चूडियां बांधते हुए आरोप लगाया कि भीलवाड़ा पुलिस से कुछ नहीं होने वाला है।

कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां

Image Source : INDIA TV
कलेक्ट्रेट गेट पर बांधी चूड़ियां

ये है पूरा मामला

भीलवाड़ा जिले के सुराज गांव के निकट ही जिंदल सा लिमिटेड द्वारा खनन किया जाता है जहां अपने खनन दायरे से बाहर चारागाह भूमि में खनन करने का क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पहले एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन दिया था जहां 15 दिन पूर्व तहसीलदार ने एक टीम का गठन किया। टीम ने सूराज क्षेत्र के सरपंच और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में जमीन का डिमार्केशन करवाया गया। इसी रंजिश के चलते खनन माफियाओं ने 3 फरवरी को खेत पर काम कर रहे भाजपा नेता राजू दरोगा पर गोली चला दी जिसके कारण उसे गंभीर हालत में अहमदाबाद रैफर किया गया है। आज इसी के विरोध में परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए फिर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान घायल राजू दरोगा की बेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर चूड़िया बांधी।

भाजपा नेता ने दी चेतावनी

वहीं, आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं भाजपा नेता रामपाल चौधरी ने बच्चियों के पिता को गोली लगी है। प्रशासन जिस प्रकार से कार्रवाई कर रहा है उससे नाराज है। उन्होंने कहा, आज तो घायल राजू सिंह की बेटियों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर चूड़ियां बाधी है लेकिन अगर प्रशासन इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेगा तो अगली बार हम सब चूड़ियां लेकर आंदोलन करने पहुंचेंगे।

(रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement