Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: मेहंदीपुर बालाजी स्थित धर्मशाला में एक ही परिवार के 4 शव मिलने से हड़कंप, संकट के इलाज के लिए आए थे

राजस्थान: मेहंदीपुर बालाजी स्थित धर्मशाला में एक ही परिवार के 4 शव मिलने से हड़कंप, संकट के इलाज के लिए आए थे

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाबा के दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के 4 शव एक धर्मशाला से बरामद हुए हैं।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 15, 2025 9:17 IST, Updated : Jan 15, 2025 11:21 IST
Mehandipur Balaji
Image Source : INDIA TV/ANI 4 शव एक धर्मशाला से बरामद

दौसा: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर में अपने संकट के समाधान के लिए आए एक ही परिवार के 4 शव एक धर्मशाला से मिले हैं। जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है। बता दें कि मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है।

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की एक धर्मशाला में मंगलवार रात एक परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में माता-पिता और बेटा-बेटी हैं, जो उत्तराखंड के देहरादून क्षेत्र के रायपुर के रहने वाले हैं। ये सभी समाधि वाली गली स्थित राधा-कृष्ण आश्रम धर्मशाला में 12 जनवरी को कमरा किराए पर लेकर रुके थे और 14 जनवरी को दोपहर बाद चेक आउट करने वाले थे। शाम को सफाई कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचा तो वहां कोई हलचल नहीं दिखी। इसकी जानकारी मैनेजर को दी गई, जिसने पहुंचकर देखा तो गेट खुला हुआ था और कमरे में चार शव पड़े थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बालाजी चौकी व टोडाभीम थाना इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि मृतक नितिन उपाध्याय व उसकी बेटी संकट ग्रस्त थे, जिसके इलाज के लिए ये परिवार बालाजी आया हुआ था। वे इससे पूर्व भी यहां आ चुके थे। 

करौली एसपी का बयान सामने आया

करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया, 'मेहंदीपुर बालाजी की समाधि वाली गली स्थित धर्मशाला के कमरे में एक ही परिवार के चार लोग मृत मिले हैं। टोडाभीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, जिसमें दो शव बैड व दो जमीन पर पड़े हुए मिले। प्रारंभिक स्थिति के अनुसार, प्रथम दृष्टया ये पॉइजनिंग से हुई मौत लग रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement