Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जयपुर की डायपर फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग, मच गया हड़कंप-देखें वीडियो

राजस्थान: जयपुर की डायपर फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग, मच गया हड़कंप-देखें वीडियो

जयपुर की एक डायपर फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अफरातफरी मच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 16, 2024 16:44 IST, Updated : Nov 16, 2024 16:51 IST
जयपुर की डायपर फैक्टरी में लगी भीषण आग
जयपुर की डायपर फैक्टरी में लगी भीषण आग

जयपुर: मनोहरपुर इलाके में मंगलम इंडस्ट्रीज इलाके में स्थित हाइ केयर फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्टरी को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। आग से फैक्टरी में रखी मशीन और सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से करीब 20 करोड़ रुपये के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग की सूचना मिलने पर आधा दर्जन से अधिक दमकल और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे, घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद भी अबतक आग पर काबू नहीं पाया गया है, काबू पाने का प्रयास जारी है।

देखें वीडियो

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर के मंगलम इंडस्ट्रीज इलाके में स्थित इस फैक्टरी में नैपकिन और डायपर बनाया जाता है। शनिवार की दोपहर फैक्टरी में मजदूर अपना-अपना काम कर रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट होने से फेक्टरी में आग लग गई। पहले तो मजदूरों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढ़ती गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया।

मची अफरातफरी, लोगों ने भागकर बचाई जान

आग की भयावहता इतनी तेज थी कि करीब 10 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। आग लगने के दौरान मजदूरों ने फैक्टरी से दूर जाकर अपनी जान बचाई। सूचना पर डीएसपी, एसएचओ और तहसीलदार समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने एहतियात के तौर पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। सूचना मिलते ही शाहपुरा, आमेर, चौमू, कोटपुतली, विराटनगर समेत अन्य स्थानों से दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं निजी टैंकरों से भी पानी मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

(जयपुर से अमित यादव की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement