Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बाप के साथ शराब पी, फिर पत्थर से मारकर की हत्या; अंतिम संस्कार से पहले खुल गई पोल

बाप के साथ शराब पी, फिर पत्थर से मारकर की हत्या; अंतिम संस्कार से पहले खुल गई पोल

झुंझुनूं जिले में एक शख्स ने अपने पिता की पत्थर से मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद पैसे देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 11, 2025 18:23 IST, Updated : Apr 11, 2025 18:23 IST
शराब पीने के बाद की पिता की हत्या।
Image Source : INDIA TV शराब पीने के बाद की पिता की हत्या।

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के धनुरी थाना क्षेत्र के लूटू गांव में बेटे ने ही पिता की हत्या कर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद हर कोई हैरान है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव में शराब के ठेके के पास बुधवार रात पिता-पुत्र शराब पी रहे थे। इसी दौरान पैसे देने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बीच गुस्से में आकर 19 साल के बेटे ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर अपने 52 वर्षीय पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद घर लेकर आया शव

वहीं हत्या के बाद किशनलाल (19) नामक आरोपी बेटा अपने पिता के शव को लेकर घर आया और उसे घर में रख दिया। इसके बाद वह अगली सुबह दाह संस्कार की तैयारी में जुट गया। दाह संस्कार से पहले आरोपी ने बड़े भाई दीपक को फोन करके बताया कि पिता की मौत हो गई है। हालांकि बड़े भाई को पूरा मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद उसने तुरंत धनूरी थाना पुलिस को घचना के बारे में जानकारी दी। बता दें कि दीपक झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में काम करता है। 

पुलिस ने किया घटना का खुलासा

पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामनारायण चोयल मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति और परिवारजन के बयानों से मामला संदिग्ध नजर आया। इसके बाद एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया और सबूत जुटाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या की घटना घर के बाहर शराब ठेके के पास की गई और बाद में शव को घर लाया गया। घटनास्थल पर खून से सना पत्थर भी बरामद किया गया है। वहीं पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है। (इनपुट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें- 

बचपन के प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी, फूट-फूट कर रोने लगा पति; हाई वोल्टेज ड्रामे का Video वायरल

‘कई जिलों को हिंदू शून्य करने की साजिश’, बंगाल के हालात पर दिलीप घोष ने बहुत कुछ कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement