Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जोधपुर: पिता को कुल्हाड़ी से मारा, मां और 2 बेटों को नींद की गोलियां देकर पानी की टंकी में फेंका; खुद भी किया सुसाइड

जोधपुर: पिता को कुल्हाड़ी से मारा, मां और 2 बेटों को नींद की गोलियां देकर पानी की टंकी में फेंका; खुद भी किया सुसाइड

सबकी हत्या करने के बाद आरोपी ने परिवार के सदस्यों के शव अपने मकान की पानी की टंकी में डाले और पास में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर चला गया, जहां उसने पानी की टंकी में कूद कर जान दे दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 04, 2022 16:00 IST, Updated : Nov 04, 2022 16:00 IST
जोधपुर में बड़ी वारदात
Image Source : SOCIAL MEDIA जोधपुर में बड़ी वारदात

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लोहावट के पीलवां गांव में एक घर में एक साथ 5 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। 36 वर्षीय व्यक्ति ने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया कि सनकी व्यक्ति 2 दिन से अपने परिवार को नींद की गोलियां दे रहा था।

जानिए क्या है पूरा मामला

लोहावत थाने के प्रभारी बदरी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को शंकर लाल ने अपने पिता 65 वर्षीय सोनाराम की खेत में काम करने के दौरान कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बाद में उसने अपनी मां 55 वर्षीय चम्पा, अपने पुत्रों 14 वर्षीय लक्ष्मण और 8 वर्षीय दिनेश की भी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सबकी हत्या करने के बाद शंकरलाल ने परिवार के सदस्यों के शव अपने मकान की पानी की टंकी में डाले और पास में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर चला गया, जहां उसने पानी की टंकी में कूद कर जान दे दी।

शुक्रवार सुबह लोगों ने टंकी में शव तैरते देखे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पानी टंकी से सभी के शव बरामद किए और मामले की जांच कर रही है।

पारिवार के लोगों को शिकंजी में नींद की गोलियां डालकर दी
वहीं, इस मामले में शंकर की भाभी ने बताया आरोपी ने बुधवार रात को परिवार के सभी लोगों को 22 नींद की गोलियां दी थी। शंकर ने परिवार से बोला था कि सभी खेत में दिनभर काम करते हैं इसलिए थक जाते हैं। ये गोलियां खाने से नींद अच्छी आएगी। उसके बाद शंकर ने गुरुवार को भी सभी को शिकंजी में तीन-तीन नींद की गोलियां डालकर दीं। शंकर ने अपने भाई की पत्नी को भी नींद की गोलियां दी थी। वह गोली लेकर अपने बच्चों के साथ कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर दिया। सामने आया कि वह भाई की पत्नी को भी मारना चाहता था लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से भाभी और बच्चे बच गए।

अफीम का नशा करता था आरोपी
पीलवां गांव निवासी शंकरलाल अफीम का नशा करता था। पुलिस को संदेह है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ दिया था क्योंकि घटना के वक्त मकान में ही मौजूद उसकी पत्नी और अन्य लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शुक्रवार को पानी टंकी से सभी के शव बरामद किए और मामले की जांच कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement