Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. क्या टॉफी के जरिए भारत में साजिश रच रहा था पाकिस्तान? राजस्थान प्रशासन ने किया खुलासा

क्या टॉफी के जरिए भारत में साजिश रच रहा था पाकिस्तान? राजस्थान प्रशासन ने किया खुलासा

राजस्थान में प्रशासन ने पाकिस्तान में बनी टॉफी को जब्त किया है। इसे उदयपुर की एक दुकान में बेचा जा रहा था।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 16, 2022 14:17 IST, Updated : Dec 16, 2022 14:17 IST
 पाकिस्तान टॉफी
Image Source : INS पाकिस्तान टॉफी

राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने पाकिस्तानी टॉफी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीफ जिलेटिन से बनी 'मेड इन पाकिस्तान' टॉफी है। इसे उदयपुर की एक दुकान में बेचा जा रहा था। कई लोगों द्वारा की गई शिकायतों के मद्देनजर खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के दिल्ली गेट स्क्वायर इलाके में स्थित चॉकलेट और बर्थडे डेकोरेशन आइटम नामक एक दुकान की जांच की तो दुकान में तीन बड़े पैकेट मिले जबकि दो बंद पैकेटों में 24 'चिली-मिली' टॉफी थीं, एक खुले पैकेट में 23 कैंडीज थीं।

टॉफी पर लिखा गया है उर्दू भाषा 

इसके बाद टीम ने बुधवार शाम टॉफी के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाए। परीक्षण के परिणाम प्रतीक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसी दुकान से शहर की दूसरी दुकानों पर भी सामान सप्लाई किया जाता है।जांच में पाया गया कि 20 रुपये की कीमत वाली टॉफी एक रंगीन पाउच में आती है जिस पर 'मेड इन पाकिस्तान' लिखा होता है। टॉफी के पाउच पर पता बाई इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड सी-230, एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान लिखा है। वहीं अधिक जानकारी उर्दू भाषा में है।

क्या टॉफी मांसाहारी है? 
इसके साथ ही टॉफी पर भी लाल निशान बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल मांसाहारी चीजों के लिए किया जाता है। खाद्य निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर टॉफी को जब्त किया गया है, क्योंकि इसमें एक घटक के रूप में बीफ जिलेटिन का जिक्र किया गया है। फूड सेफ्टी लैब प्रभारी डॉ रवि सेठी ने बताया कि लेबल के आधार पर जांच कराई जाएगी। वहीं प्रशासन ने बताया कि हम इस हर एंगल से जांच करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement