Highlights
- राजस्थान में लम्पी वायरस ने मचाया कहर
- 12 हज़ार मवेशियों की हुई मौत
- पशु मेलों के आयोजन पर लगा प्रतिबंध
Lumpy virus in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने मवेशियों में लम्पी वायरस से होने वाले चर्म रोग लम्पी को देखते हुए राज्य में पशु मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य में लम्पी वायरस संक्रमण से अब तक 12,800 मवेशियों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस रोग के कारण 10 अगस्त तक हुई मवेशियों की कुल मौतों में से सबसे ज्यादा 2,511 मौत गंगानगर जिले में हुई हैं। इसके बाद बाड़मेर में 1,619, जोधपुर में 1,581, बीकानेर में 1,156, जालौर में 1,150 और नागौर जिले में 1,138 मवेशियों की मौत हुई हैं। मरने वाले मवेशियों में अधिकांश गोवंश है।
अधिकांश मौत पांच जिलों में हुई हैं
पशुपालन विभाग के सचिव पीसी किशन ने कहा, 'स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश मौत पांच जिलों में हुई हैं और राज्य के अन्य जिलों में स्थिति नियंत्रण में है।' उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी पूरी ताकत से जुटी है ताकि रोग को जल्द से जल्द पूरी तरह समाप्त किया जा सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ साथ राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा भी इसको लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। राजस्थान पशुपालन विभाग के अनुसार इस बीमारी से अब तक कुल 2,81,484 पशु प्रभावित हुए हैं और 2,41,685 पशुओं का इलाज किया जा चुका है और 1,04,050 पशु स्वस्थ हो चुके हैं।
पशु मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य में फैली बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान में पशु मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच राज्य सरकार ने इस रोग से मरने वाले पशुओं के अवशेषों के सुरक्षित निस्तारण के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि यह रोग विषाणु जनित अति संक्रामक है इसलिए इस रोग से मरने वाले मवेशियों को खुले में फेंक दिए जाने पर रोग के फैलने की आशंका बहुत अधिक रहती है। ऐसे में मृत पशुओं का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण बहुत जरूरी है। इस रोग को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अस्थाई कर्मचारियों के 500 पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की मंजूरी दी है। इनमें 200 पशु चिकित्सक और 300 पशुधन सहायक शामिल हैं।