लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम अब से थोड़ी ही देर में आने शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव है जिसे 543 सीटों के लिए 7 चरणों में संपन्न कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी अलायंस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने परिणाम आने से पहले ही जीत के जश्न के लिए भव्य तैयारी शुरू कर दी है।
भाजपा कार्यालय को सजाया गया
एग्जिट पोल में भारी बढ़त मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के हौसले सातवें आसमान पर हैं। तो वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कहा है कि उन्हें एग्जिट पोल पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। नतीजे एग्जिट पोल से उलट होंगे। इस बीच मतगणना से पहले ही भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया है। इस सजावट का वीडियो भी सामने आया है।
29 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
राजस्थान में 25 लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव को लेकर मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना करवाने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में 29 स्थानों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
मतगणना के लिए 13 हजार से अधिक कर्मी नियुक्त
लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक आदि सहित कुल 13 हजार से अधिक कर्मियों की नियुक्ति की गई है।
EXIT POLL: राजस्थान की 25 सीटों के विजेता कौन होंगे, रविंद्र भाटी की किस्मत लाएगी रंग?