Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Lok Sabha election Results 2024: मतगणना से पहले भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया, देखें Video

Lok Sabha election Results 2024: मतगणना से पहले भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया, देखें Video

मतगणना से पहले ही भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: June 04, 2024 7:07 IST
Lok Sabha election Results 2024- India TV Hindi
Image Source : ANI Lok Sabha election Results 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम अब से थोड़ी ही देर में आने शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव है जिसे 543 सीटों के लिए 7 चरणों में संपन्न कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी अलायंस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने परिणाम आने से पहले ही जीत के जश्न के लिए भव्य तैयारी शुरू कर दी है। 

भाजपा कार्यालय को सजाया गया

एग्जिट पोल में भारी बढ़त मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के हौसले सातवें आसमान पर हैं। तो वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कहा है कि उन्हें एग्जिट पोल पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। नतीजे एग्जिट पोल से उलट होंगे। इस बीच मतगणना से पहले ही भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया है। इस सजावट का वीडियो भी सामने आया है। 

29 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

राजस्थान में 25 लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव को लेकर मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना करवाने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में 29 स्थानों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

मतगणना के लिए 13 हजार से अधिक कर्मी नियुक्त

लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक आदि सहित कुल 13 हजार से अधिक कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha election Results 2024 Live: राजस्थान में थोड़ी देर बाद शुरू होगी मतगणना, यहां जानें पल-पल का अपडेट

EXIT POLL: राजस्थान की 25 सीटों के विजेता कौन होंगे, रविंद्र भाटी की किस्मत लाएगी रंग?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement