राजस्थान की राजधानी जयपुर के वीकेआई रोड नंबर- 18 स्थित अजमेरा ऑक्सीजन गैस प्लांट में मंगलवार शाम गैस रिसाव की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि प्लांट के 29 टन वाले ऑक्सीजन टैंकर का बल्ब टूट गया था, जिसकी वजह से 200-300 मीटर तक ऑक्सीजन का रिसाव हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और प्लांट में गैस रिसाव को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की। रिसाव के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। फिलहाल ऑक्सीजन की सप्लाई को प्लांट में बंद कर दिया गया है।
जहरीली गैस का रिसाव होने से 4 कर्मचारियों की मौत
वहीं, एक अन्य खबर में बीते दिनों गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस का रिसाव होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। कंपनी ने बताया कि चारों का तत्काल इलाज किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। दहेज थाने के निरीक्षक बी. एम. पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:00 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से कर्मचारी बेहोश हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भरूच निवासी राजेश कुमार मगनदिया (48), झारखंड के अधौरा की निवासी मुद्रिका यादव (29) और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के निवासियों सुचित प्रसाद (39) और महेश नंदलाल (25) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक उड़ाने की एक और साजिश, पटरी पर मिला गैस से भरा सिलेंडर, जांच में जुटी पुलिस