जयपुर। लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई का एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान करने वाला है। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का वकील कैमरे के सामने बनियान पहनकर जिरह करने के लिए खड़ा हुए तो जज ने सुनवाई करने से मना कर दिया और सुनवाई को 5 मई तक टाल दिया।
शुक्रवार 24 अप्रैल की इस घटना के बाद जज ने आदेश जारी कर दिया कि लॉकडाउन के बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए पेश होने वाले वकीलों को अपनी पोशाक में ही पेश होना पड़ेगा। आदेश में कहा गया है कि कोर्ट में सुनवाई के लिए कुछ शिष्टाचार तय है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी उसका पालन होना जरूरी है और क्योंकि अधिवक्ता अपने तय परिधान में पेश नहीं हुए ऐसे में सुनवाई को 5 मई के लिए स्थगित कर दिया जाता है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है और लॉकडाउन की वजह से देशभर में कोर्ट बंद पड़े हैं लेकिन जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।