Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. YouTube वीडियो देखकर लैब अटेंडेंट ने किया मरीज का ECG, वायरल होने के बाद प्रशासन ने शुरू की जांच

YouTube वीडियो देखकर लैब अटेंडेंट ने किया मरीज का ECG, वायरल होने के बाद प्रशासन ने शुरू की जांच

जोधपुर में एक सरकारी अस्पताल में ऐसी अव्यवस्था सामने आई है, जो मरीज की जान के लिए खतरा बन सकती है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन चौंकन्ना हो गया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Written By : Rituraj Tripathi Updated on: November 03, 2024 23:35 IST
 Lab attendant- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB लैब अटेंडेंट

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी अस्पताल में हालात इतने खराब हैं कि एक लैब अटेंडेंट ने मरीज का ईसीजी YouTube का वीडियो देखकर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला?

जोधपुर में एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज का ईसीजी स्कैन यूट्यूब की मदद से किया गया। लैब अटेंडेंट ने वीडियो देखकर मरीज का ईसीजी किया। अस्पताल में कर्मचारियों की इतनी कमी है कि हालत यहां तक पहुंच गई है। मामला जोधपुर के पावटा स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल का है। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में देखा गया कि मरीज के परिजन परेशान होते हैं। वह कहते हैं कि सही जानकारी के बिना स्कैन करने से मरीज की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में परिचालक का कहना था कि उसके पास स्टाफ का कोई सदस्य नहीं है। हेल्पर को यह भी कहते सुना गया कि लैब टेक्नीशियन दिवाली की छुट्टी पर घर गया है। उन्होंने कहा, सब कुछ सही जगह पर स्थापित कर दिया गया है और मशीन को जो भी काम करना होगा वह करेगी।

वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप 

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने कहा कि मामले और वीडियो की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अपरिचित लोगों के लिए बता दें कि ईसीजी या इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम, एक चिकित्सा परीक्षण है जो हृदय की विद्युत गतिविधि पर नज़र रखता है। आमतौर पर, ईसीजी को संभावित दिल के दौरे के लिए प्रारंभिक मूल्यांकन के रूप में किया जाता है और इसके नतीजों से कई गंभीर स्थितियों जैसे दिल के दौरे, रुकावट और दिल की सर्जरी की जरूरत का पता लगता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement