Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. कुम्हेर कांड: सिनेमाघर से शुरू लड़ाई 16 लोगों की हत्या पर रुकी, 31 साल बाद 9 दोषियों को उम्रकैद; 41 बरी

कुम्हेर कांड: सिनेमाघर से शुरू लड़ाई 16 लोगों की हत्या पर रुकी, 31 साल बाद 9 दोषियों को उम्रकैद; 41 बरी

भरतपुर के कुम्हेर में जून 1992 में हत्याकांड हुआ था। इसमें दलित समुदाय के 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हत्याकांड में 31 साल बाद कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 01, 2023 9:03 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर में 31 साल पहले जातीय हत्याकांड हुआ था। जून 1992 में हुए इस हत्याकांड में दलित समुदाय के 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले की जांच पहले पुलिस ने की, फिर सीबीआई ने की थी। इस हत्याकांड में 31 साल बाद शनिवार को कोर्ट का फैसला आया। भरतपुर एससी-एसटी कोर्ट ने कुम्हेर कांड में अपना फैसला सुनाते हुए 9 लोगों को दोषी करार दिया। कोर्ट ने इन 9 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि इस मामले में 41 लोगों को बरी कर दिया। 

6 जून 1992 को हुई थी दो समुदायों में झड़प

दरअसल, जाट और जाटव समाज के लोगों के बीच 6 जून 1992 को कुम्हेर इलाके में झड़प हुई थी। दोनों समुदायों के बीच झड़प इतना भयावह हो गया कि इसमें एक साथ 16 लोगों की हत्या कर दी गई। मारे गए और घायल सभी लोग जाटव समुदाय से थे। दोनों समुदायों के बीच 1 जून को सिनेमा हॉल में टिकट को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद एक गुट के लोगों ने 5 जून को पंचायत बुलाई और तय किया दूसरे गुट के लोगों को सबक सिखाएंगे। 6 जून को एकजुट हुए लोगों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया था, जिसमें एक साथ इतने लोगों की हत्या हो गई।

आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 13500 करोड़ की योजनाओं का देंगे मेगा गिफ्ट

83 लोगों के खिलाफ दाखिल हुई थी चार्जशीट

अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीआई ने अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या के आरोप में जाट समुदाय के 83 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें से 33 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि अदालत ने 9 लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं, बाकी 41 आरोपियों को बरी कर दिया गया। जिन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है उनमें लक्खो सिंह, प्रेम सिंह, मान सिंह, राजवीर सिंह, प्रीतम सिंह, पारस जैन, चेतन सिंह, चेतन, शिव सिंह और गोपाल सिंह शामिल हैं। बता दें कि कुम्हेर हत्याकांड में 283 लोगों के बयान कोर्ट में हुए। 83 लोगों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के मुताबिक सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया।

अरुणाचल प्रदेश के ग्रामीणों ने चीन को दिया ऐसा जवाब, सुनकर हैरत में पड़ जाएगा ड्रैगन, जानें क्या कहा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement