कोटा नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2020: राजस्थान में आज बड़ी हलचल हो रही है क्योंकि आज नगर निगम चुनाव का रिजल्ट आ रहा है। सबकी निगाहें मतगणना पर है। कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगमों की मतगणना जारी है। कोटा उत्तर की काउंटिंग कॉमर्स कॉलेज और दक्षिण की जेडीबी कॉलेज में की जा रही है जिसके नतीजे आने लगे हैं। वहीं पार्षद चुने जाने के बाद मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। मेयर पद के लिए 4 और 5 नवंबर को नामांकन भरा जाएगा।
कोटा उत्तर में 70 वार्डों में 225 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों में 289 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। कुल मिलाकर 150 वार्ड पार्षद चुने जाएंगे । बता दें कि दक्षिण को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस निगम के क्षेत्र में 80 वार्ड है, इसमें से 56 वार्ड कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हैं, जहां परिसीमन से आज तक कांग्रेस का विधायक नहीं चुना गया। इसी तरह 16 वार्ड लाडपुरा विधानसभा के आते हैं, जहां से चौथी बार बीजेपी के विधायक हैं। रामगंजमंडी विधानसभा के 8 वार्ड आते हैं, यहां भी तीसरी बार से बीजेपी के ही विधायक हैं।
देखें विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट:
- कोटा दक्षिणः वार्ड नंबर 33 से कमलकांत जीते
- वार्ड नंबर-33 से कांग्रेस के कमलकान्त जीते
- वार्ड नंबर-29 से धनराज चेची जीते
- वार्ड नंबर-30 से मोहनलाल नंदवाना जीते
- वार्ड नंबर-32 से बीजेपी के आरडी वर्मा जीते
- वार्ड नंबर-7 से बीजेपी के सोनू भील को मिली कामयाबी
- वार्ड नंबर-34 से बीजेपी की असमा खान जीतीं
- वार्ड नंबर-31 निर्दलीय प्रत्याशी ओम गुंजल जीते
- कोटा उत्तर में कांग्रेस को 29 सीटों पर मिली जीत
- वार्ड नंबर-3 कांग्रेस की जमुना बाई जीती
- वार्ड नंबर-4 कांग्रेस के अजय सुमन जीते
- वार्ड नंबर-5 कांग्रेस के रफीक अहमद जीते
- वार्ड नंबर-6 बीजेपी के नंदकिशोर जीते
- वार्ड नंबर-7 बीजेपी के ज्ञानेंद्र सिंह जीते
- वार्ड नंबर-8 कांग्रेस के राजेंद्र कुमार जीते
- वार्ड नंबर-9 कांग्रेस के शीतल प्रकाश मीणा जीते
- वार्ड नंबर-10 से यूनुस बब्बू विजयी
- वार्ड नंबर-13 से निर्दलीय भगवती देवी जीतीं
- कोटा उत्तर वार्ड 42 से कांग्रेस के हुकमचंद जीते
- कोटा उत्तर वार्ड 2 से कांग्रेस के अनूपकुमार जीते
- कोटा दक्षिण वार्ड 46 से कांग्रेस के राजीव अग्रवाल जीते
- कोटा दक्षिण वार्ड 24 से कांग्रेस की शाइना ने जीत हासिल की
- कोटा दक्षिण वार्ड 64 से कांग्रेस के दीपक की जीत
- कोटा दक्षिण वार्ड 63 से कांग्रेस के पीडी गुप्ता जीते
- कोटा उत्तर वार्ड 61 से कोंग्रेस के प्रत्याशी बशीर मोहम्मद जीते
- कोटा उत्तर की काउंटिंग कॉमर्स कॉलेज और दक्षिण की जेडीबी कॉलेज में की जा रही है।