राजस्थान की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। इस बीच पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयावास ने भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नाराजगी को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। अमर उजाला वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक खाचरियावास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नाराजगी गवर्नमेंट की विफलता को साफ उजागर करती है।
पूर्व मंत्री खाचरियावास ने सवाल उठाते हुए कहा कि अपनी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री अनसुना महसूस कर रहे हैं तो आम जनता का क्या होगा, उनकी समस्याओं का सॉल्यूशन कैसे होगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को जनता की बुनियादी जरूरतों जैसे राशन, दवाई, पेंशन, और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लगाया था ये आरोप
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि कथित अनियमितताओं को लेकर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले लोगों को हिरासत में लेने के दौरान एसएचओ के व्यवहार पर उनकी "आपत्ति" को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने दावा किया था कि वह बता सकते हैं कि किसके निर्देश पर "FIR" दर्ज की गई थी।
हालांकि, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा था कि उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन मंगलवार रात की घटना के संबंध में महेश नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ द्वारा दैनिक डायरी या ‘रोजनामचा’ में घटनाओं के क्रम का उल्लेख किया गया था।
ये भी पढ़ें- कहां तक पढ़ी हैं पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना?