Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में अब ट्यूबवेल से निकल रही आग, स्थानीय लोग हुए हैरान, मौके पर पहुंची जांच टीम- VIDEO

राजस्थान में अब ट्यूबवेल से निकल रही आग, स्थानीय लोग हुए हैरान, मौके पर पहुंची जांच टीम- VIDEO

ट्यूबवेल से निकल रही आग की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। ट्यूबवेल के मालिक ने जिले के संबंधित अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 31, 2024 6:52 IST, Updated : Dec 31, 2024 7:38 IST
ट्यूबवेल से निकल रही आग
Image Source : INDIA TV ट्यूबवेल से निकल रही आग

राजस्थान के जोधपुर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के बावड़ी कस्बे के तालों का बेरा क्षेत्र में सालों पुरानी बंद पड़ी ट्यूबवेल को वापस शुरू करने पर ज्वलनशील पदार्थ निकलने पर कौतूहल का विषय बन गया। सालों से बंद पड़े इस ट्यूबवेल से अब आग भी निकल रही है।

20 साल ट्यूबवेल को बंद कर दिया गया

जानकारी के अनुसार, बावड़ी कस्बे के तालों का बेरा निवासी अन्नाराम देवड़ा ने अपने खेत में करीब 25 साल पहले ट्यूबवेल खुदवाई थी। जिसमें 5 साल बाद ही लगभग 20 साल पहले ही ट्यूबवेल में पानी कम पड़ने पर ट्यूबवेल को बंद कर दिया था। 

ट्यूबवेल से निकली ज्वलनशील गैस और लगी आग

अब इस बार ज्यादा बारिश होने पर रविवार को ट्यूबवेल की वापस शुरू करने के लिए कोशिश की गई। सोमवार को इस ट्यूबवेल में पंप डालने के दौरान गैस जैसी बदबू आने पर इनको कुछ शक हुआ तो माचिस की तिल्ली जलाकर देखा तो ट्यूबवेल में आग लगनी शुरू हो गई।

 मौके पर पहुंचे अधिकारी

पानी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पा कर पंप को बाहर निकाला गया। ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ट्यूबवेल मालिक ने इसकी सूचना बावड़ी उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

 

शुरू की गई जांच

निरीक्षण के बाद ट्यूबवेल को तत्काल ही बंद करवाया गया। मंगलवार सुबह जोधपुर से टीमें आकर इसकी जांच कर सकती हैं। वहीं, अब स्थानीय लोग ट्यूबवेल में से निकल रही आग को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

रिपोर्ट- डॉक्टर व्यास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement