Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जोधपुर में श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड, 6 टुकड़ों में मिली महिला की लाश, जेसीबी से 10 फीट गड्‌ढा खोदकर निकाला बाहर

जोधपुर में श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड, 6 टुकड़ों में मिली महिला की लाश, जेसीबी से 10 फीट गड्‌ढा खोदकर निकाला बाहर

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दिल का दहला देने वाला बड़ा कांड सामने आया है। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की तरह ही यहां एक महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर एक बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में डाल दिया गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 31, 2024 9:12 IST
jodhpur murder case- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतका की फाइल फोटो

राजस्थान के जोधपुर में दिवाली से पहले एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर एक बोरा में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में डाल दिया गया। 50 वर्षीय अनीता चौधरी ब्यूटीशियन का काम करती थी, इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस भी करती थी। घटना जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के गंगाणा गांव की है। महिला तीन दिन से गायब थी। परिवार द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस को कामयाबी मिली और अनीता का शव जोधपुर के गंगाना क्षेत्र में मिट्टी के अंदर दबा मिला।

जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सरदारपुर क्षेत्र में रहने वाली अनीता चौधरी एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 27 अक्टूबर को उसके परिजनों ने सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने जब महिला को लेकर खोजबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में एक टैक्सी में बैठकर वह जाती नजर आई। तब नंबरों के आधार पर टैक्सी ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया गया। टैक्सी चालक ने बताया कि महिला को उसने गंगाना क्षेत्र में छोड़ा था। पुलिस के सामने यह बात आई कि जिस घर पर टैक्सी ड्राइवर लेकर गया, वह महिला की ब्यूटी पार्लर की दुकान के पास ही रफू की दुकान संचालित करने वाले गुलामुद्दीन का मकान था। वहां गुलामुद्दीन घर पर नहीं मिला तो पुलिस को शक हुआ।

ग्राइंडर से किए शरीर के टुकड़े

परिजनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो गुलामुद्दीन के परिवार ने बताया कि महिला की हत्या करके उसका शव घर के सामने ही 10 फीट गहरे गड्डे में छुपाकर रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने घर के सामने बने गड्डे से शव को निकाल कर मोर्चरी में रखवाया है। महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर काटे गए। जिस सफाई से यह काटे गए हैं उसे देखकर लगता है कि ग्राइंडर से उसके शरीर के टुकड़े किए गए है। पुलिस मामले में आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हत्यारे को भाई मानती थी मृतका

मृतका के बेटे का कहना है कि उसकी मां को विश्वास में लेकर गुलामुद्दीन और उसके परिवार के लोगों ने घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि पिछले कई दशकों से गुलामुद्दीन से पारिवारिक रिश्ता है। गुलामुद्दीन को उसकी मां अपना भाई मानती थी। वहीं, इस मामले में आरएलपी के नेता संपत पूनिया ने कहा कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या की गई थी, यह उससे भी जघन्य हत्या है। उन्होंने कहा कि जब तक परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिलेगा हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

(रिपोर्ट- चन्द्रशेखर व्यास)

यह भी पढ़ें-

पत्नी के उकसाने पर की थी 6 साल के बेटे की हत्या, अब अदालत ने दोनों को सुनाई ये सख्त सजा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement